VIDEO: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने छुए शहीद जवानों की माताओं के पैर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand503697

VIDEO: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने छुए शहीद जवानों की माताओं के पैर

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सेना हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

फोटो ANI

देहरादून: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देहरादून में शौर्य सम्मान समरोह के दौरान शहीद जवानों की माताओं को सम्मानित किया और उनके पैर भी छुए. दरअसल, हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑडिटोरियम में आयोजित शौर्य सम्मान समारोह में जब रक्षा मंत्री ने मंच पर शहीद जवानों की माताओं को शॉल देकर सम्मानित किया और उनके पैर छुए. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर कोई भावुक हो उठा. सीतारमण ने कहा कि सैनिकों और पूर्व सैनिकों लेकर सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है.

 

इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सेना हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. सेना को जो भी लक्ष्य दिया गया, उसे उन्होंने सफलतापूर्वक पूरा किया. उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा और जवानों के सम्मान से किसी तरह का समझौता नहीं होगा. उन्होंने शहीद जवानों की माताओं से उनकी दिक्कतों के बारे में भी पूछा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साफ नीति है कि सैनिक और पूर्व सैनिकों के सम्मान को किसी तरह की ठेस नहीं लगनी चाहिए. पीएम ने ओआरओपी और नेशनल वॉर मेमोरियल बनाने के वायदे को पूरा करके दिखा दिया है.

निर्मला सीतारमण ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) पर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने इस वादे को कई दशकों तक लटकाए रखा. लेकिन, हमने 5 साल में ही इसे पूरा कर दिया. उन्होंने कहा कि ओआरओपी से जुड़ी कोई भी शंका या प्रश्न है तो सीधे मुझसे बात करें. उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद, विधायक से बात करें या सीधे मुझे फोन या ईमेल के जरिये पूछ सकते हैं.

उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा और जवानों के सम्मान से किसी तरह का समझौता नहीं होगा. शौर्य सम्मान समारोह में कमला देवी, वीरा देवी, शकुंतला देवी, रानी थापा, उर्मिला देवी, इंदिरा देवी, उर्मिला देवी, आनंद देवी, हेम कुमारी, शांति बोरा, चित्रा देवी, अनीता, माला देवी, विजय लक्ष्मी के अलावा शहीद भूपेन्द्र कंडारी के पिता गजेन्द्र कंडारी को सम्मानित किया गया.

Trending news