योगी ने कहा, हर मतदाता की चाहत है, अबकी बार फिर से मोदी सरकार
Advertisement

योगी ने कहा, हर मतदाता की चाहत है, अबकी बार फिर से मोदी सरकार

सीएम योगी ने कहा पूरे देश में एक ही लहर है, हर जागरूक मतदाता की एक ही तमन्ना है कि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. जब जनता इस संकल्प के साथ जुड़ चुकी है तो कोई भी ताकत मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोक नहीं सकती है. 

.(फाइल फोटो)

कुशीनगर (उप्र): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में पूरे देश में बीजेपी को 400 सीटें मिलने का दावा किया. योगी ने यहां भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दुबे के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा पूरे देश में एक ही लहर है, हर जागरूक मतदाता की एक ही तमन्ना है कि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. जब जनता इस संकल्प के साथ जुड़ चुकी है तो कोई भी ताकत मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोक नहीं सकती है. उन्होंने दावा किया कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये देश में जो 400 सीटें भाजपा को प्राप्त हो रही हैं, वे विजय के हार के मनके (मोती) होंगी. 

मैं यहां इसलिये आया हूं कि कुशीनगर सीट भी उस हार का हिस्सा बने. योगी ने कहा कि यह उत्साह अचानक नहीं आया है.  याद करिये आज से पांच साल पहले का वह समय, जब कांग्रेस का कुशासन था.  कांग्रेस ने 10 सालों तक राज किया.  आजादी के बाद लगभग 55 साल तक कांग्रेस की सरकारें देश में रहीं.  ना जाने कौन—कौन से घोटाले सामने आते थे.

उस वक्त के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में 270 से ज्यादा जिले नक्सलवाद, आतंकवाद और उग्रवाद से प्रभावित थे.  हमारे जवान और नागरिक मारे जाते थे, सरकार खामोश रहती थी. पाकिस्तान हमारे जवानों के सिर काट ले जाता था. 

चीन भारत की सीमा में अंदर घुस आता था, मगर प्रधानमंत्री के आने के बाद स्थिति में परिवर्तन हुआ है. उन्होंने दावा किया 'मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने दीजिये, नक्सलवाद, आतंकवाद और उग्रवाद देश की धरती से समाप्त हो जाएगा. भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. '

योगी ने कहा कि मोदी ने पांच वर्षों में डेढ़ करोड़ गरीबों को मकान दिये, सात करोड़ महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिये. साढ़े 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान योजना से जोड़ा, 37 करोड़ लोगों के जन-धन खाते खुलवाये. आयुष्मान भारत के तहत सालाना पांच लाख रुपये का इलाज कवच दिया.

उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है जिसे देखकर देश गौरव महसूस कर रहा है. वहीं, कांग्रेस का घोषणापत्र सीधे—सीधे देश के 130 करोड़ जनता का अपमान है. वह कहती है कि देशद्रोह की व्यवस्था खत्म कर देगीं. वह कांग्रेस देश का कल्याण कैसे करेगी. योगी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 74 से ज्यादा सीटें भाजपा जीतेगी. 

Trending news