भगवान भरोसे पढ़ाई: इंग्लिश मीडियम स्कूल के बोर्ड में ही लिखी है गलत स्पेलिंग, जमकर उड़ रही खिल्ली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand809190

भगवान भरोसे पढ़ाई: इंग्लिश मीडियम स्कूल के बोर्ड में ही लिखी है गलत स्पेलिंग, जमकर उड़ रही खिल्ली

सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल के बोर्ड में MEDIUM के बजाय 'MEDIAM' लिखा है.

स्कूल के गेट में लगे बोर्ड पर इंग्लिश मीडियम की स्पेलिंग गलत लिखी है.

हमीरपुर: हमीरपुर जिले में एक सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. दरअसल नेशनल हाइवे के किनारे बने इस सरकारी स्कूल के गेट में लगे बोर्ड पर इंग्लिश मीडियम की स्पेलिंग ही गलत लिखी है. इस बोर्ड को देख कर हाइवे से गुजरने वाले लोग इंग्लिश मीडियम स्कूल और उसके टीचरों के सामान्य ज्ञान की जम कर खिल्ली उड़ा रहे हैं. वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये जांच कर कार्रवाई करने की बात कह कर आपना पल्ला झाड़ रहे है.

उत्तराखंड सचिवालय ई-ऑफिस में होगा तब्दील, एक क्लिक पर सभी जानकारी, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम

क्या है मामला?
जिले में मौदहा ब्लॉक के मकराव गांव में नेशनल हाइवे के किनारे सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल है. जिसके गेट पर इंग्लिश मीडियम स्कूल का बोर्ड लगा है. इस बोर्ड में "मीडियम" की स्पेलिंग गलत लिखी हुई है. बोर्ड में MEDIUM के बजाय 'MEDIAM' लिखा है. इस स्कूल में हेड मास्टर सहित एक इंग्लिश टीचर और दो सहायक अध्यापक भी तैनात है. इसके बावजूद स्कूल गेट में गलत स्पेलिंग लिखी हुई है. स्कूल के बाहर लगा यह बोर्ड इन अध्यापकों को मुंह चिढ़ा रहा है.

जामुन खाकर मत फेकें बीज, ऐसे करें इस्तेमाल होंगे गजब के फायदे

दो दिन पहले लगा है बोर्ड
स्कूल की हेड मास्टर फातिमा ने इसका बचाव करते हुए कहा कि यह बोर्ड दो-तीन दिन पहले ही लगा है. पेंटर ने गलत लिख दिया है. इस बारे में सूचित कर दिया है, जल्द ही उसे ठीक कर दिया जाएगा.

इंग्लिश टीचर को भी नहीं दिखी गलती
181 बच्चों वाले इस इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक इंग्लिश टीचर प्रियंका गुप्ता भी हैं, जो इंग्लिश मीडियम की स्पेलिंग तो सही बता रही हैं, लेकिन स्कूल बोर्ड में लिखी गलत स्पेलिंग पर इनकी नजर तक नहीं जा सकी.

हनुमान जी का वो मंदिर, जहां मूर्ति के शृंगार के लिए आने वाले 20 सालों तक है बुकिंग फुल

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिए कार्रवाई के आदेश
वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है. शिक्षा अधिकारी को निर्देश दे दिया गया है कि तत्काल वहां जाकर गलत स्पेलिंग को हटाकर सही बोर्ड को स्थापित कराएं. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

APSC Jobs: जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्तियां, जानिए डिटेल

प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल के बोर्ड में गलत लिखी स्पेलिंग इसका ताजा उदाहरण है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news