GOOD NEWS! जल्द शुरू होगी यूपी में शिक्षकों की भर्ती, 31 जनवरी तक मांगे आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand816635

GOOD NEWS! जल्द शुरू होगी यूपी में शिक्षकों की भर्ती, 31 जनवरी तक मांगे आवेदन

चयन प्रक्रिया के लिए अपनी तैयारी तेज करते हुए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विशेषज्ञ पैनल बनाने की कवायद शुरू कर दी है. विशेषज्ञ पैनल के लिए आयोग ने 31 जनवरी 2021 तक आवेदन मांगे हैं.  इसके लिए बाकायदा एक प्रारूप भी जारी किया गया है, जो आयोग की वेबसाइट पर मौजूद है.

 

GOOD NEWS! जल्द शुरू होगी यूपी में शिक्षकों की भर्ती, 31 जनवरी तक मांगे आवेदन

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में प्राचार्य और  सहायक आचार्य (Assistant professor) के रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है. उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (Higher Education Services Commission) प्रयागराज ने इसके लिए अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है.

पशु पालन फर्जीवाड़े के आरोपी अरविंद सेन के खिलाफ लुकआउट नोटिस, संपत्ति भी होगी कुर्क

खाली पदों पर चयन के लिए जारी हो सकता है विज्ञापन
नए साल के पहले या दूसरे महीने में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर चयन के लिए विज्ञापन जारी हो सकता है. वैसे तो खाली पदों की संख्या पांच हजार से अधिक हो चुकी है लेकिन विज्ञापित (Advertised) किए जाने वाले पदों की संख्या उच्च शिक्षा निदेशालय को तय करनी है.

पैनल बनाने की कवायद शुरू
चयन प्रक्रिया के लिए अपनी तैयारी तेज करते हुए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विशेषज्ञ पैनल बनाने की कवायद शुरू कर दी है. विशेषज्ञ पैनल के लिए आयोग ने 31 जनवरी 2021 तक आवेदन मांगे हैं.  इसके लिए बाकायदा एक प्रारूप भी जारी किया गया है, जो आयोग की वेबसाइट पर मौजूद है. इस पैनल के लिए सभी विषयों के न्यूनतम एसोसिएट प्रोफेसर (Minimum Associate Professor) स्तर के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं.

 

चयनित शिक्षकों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित
पैनल में चयनित किए जाने वाले शिक्षकों को ही लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है. इससे पहले शासन ने आयोग में सदस्य के दो पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी. दोनों ही पदों के लिए 23 नवंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे.

आयोग को उच्च शिक्षा निदेशालय की सहमति का इंतजार
चयन के लिए विज्ञापन जारी करने से पहले आयोग को उच्च शिक्षा निदेशालय की सहमति का इंतजार है. निदेशालय से ही आयोग को ये बताया जाएगा कि कितने पदों को विज्ञापित किया जाना है.

VIDEO: अरे ये हिरण तो बड़ा चालू निकला, शेर को ऐसे दिया गच्चा

WATCH LIVE TV

Trending news