Bihar News: बिहार के सासाराम से दिल को दहलाने देने वाली घटना सामने आई है. सासाराम में रामनवमी के जुलूस को लेकर कल गुरुवार से ही माहौल खराब चल रहा था. आज शुक्रवार को दो गुटों में हुई झड़प के बाद माहौल और संजीदा हो गया.
Trending Photos
Bihar News: बिहार के सासाराम से दिल को दहलाने देने वाली घटना सामने आई है. सासाराम में रामनवमी के जुलूस को लेकर कल गुरुवार से ही माहौल खराब चल रहा था. आज शुक्रवार को दो गुटों में हुई झड़प के बाद माहौल और संजीदा हो गया. सूत्रों के मुताबिक भारी तादाद में लोग आमने-सामने आ गए. दोनों गुटों में पथराव के बाद कुछ जगहों पर आगजनी भी की गई. चिंता की बात यह है कि यह सब तो हो रहा जब कुछ दिनों में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां का दौरान करने वाले हैं.
गृह मंत्री अमित शाह सम्राट अशोक की जयंती समारोह के अवसर पर भाजपा के एक समारोह में यहां भाग लेने के लिए उसी स्थान पर जाने जाने वाले हैं. घटना के बाद हर जगह पुलिस की तैनाती की गई है. बात इतनी बिगड़ चुकी है कि मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती करनी पड़ी है.
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये सासाराम में हुए बवाल की हैं. बता दें कि रामनवमी का जुलूस निकालने को लेकर कल गुरुवार से यहां तनाव चल रहा था. शुक्रवार की दोपहर तक तनाव पूरी तरह से संघर्ष में बदल गया. समूहों ने एक-दूसरे पर पत्थरों से हमला किया. हमले में एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए.
घटना के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि थिति अब नियंत्रण में है. घटनास्थल के वीडियो में हाथों में लकड़ी के डंडे लिए कुछ लोगों को हंगामा करते देखा जा सकता है. सड़कें पत्थरों से अटी पड़ी थीं, कुछ लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया था क्योंकि उन्हें चोट लगी थी. कुछ घरों में आग लगने की खबर भी सामने आई है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे