Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 24 अगस्त 2021 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2021 के प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए हैं, जिसे छात्र आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSSSC ने पीईटी परीक्षा की दोनों शिफ्ट के सभी सीरीज (ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी और एच) के लिए प्रश्न-पत्र वेबसाइट पर जारी किए हैं, ये 4 सितंबर 2021 तक उपलब्ध रहेंगे. बता दें कि यूपी पीईटी परीक्षा में इस बार करीब 20 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें- CBSE Exam 2022: सीबीएसई ने छात्रों के लिए की बड़ी घोषणा, स्कूलों को करना होगा ये काम
स्टेप 1: परीक्षा में शामिल हुए या तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर लॉग इन करना होगा.
स्टेप 2: होम पेज पर ही दिए गए नोटिस बोर्ड सेक्शन में क्वेश्चन पेपर से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नए पेज पर शिफ्ट 1 या शिफ्ट 2 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: इसके बाद नए पेज पर विभिन्न सीरीज के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: प्रश्न पत्र ओपेन हो जाएगा, जिसे उम्मीदवार डाउनलोड या प्रिंट कर पाएंगे.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा जल्द ही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 (UP PET 2021 Answer Keys) के आंसर की जल्द ही जारी किए जाएंगे. आंसर की जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए छात्र यदि कोई कन्फ्यूजन हो तो इसको लेकर सवाल उठा सकेंगे. वहीं परीक्षा परिणाम की तिथि आयोग द्वारा बाद में जारी की जाएगी.
स्टेप 1: परीक्षा में शामिल हुए या तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर लॉग इन करना होगा.
स्टेप 2: उम्मीदवारों को होम पेज पर UPSSSC PET 2021 आंसर की लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: इसके बाद छात्र आंसर की डाउनलोड या प्रिंट कर पाएंगे.
स्टेप 4: आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार यदि कोई कन्फ्यूजन हो तो इसको लेकर सवाल उठा सकेंगे. इसके लिए वेबसाइट पर मौजूद निर्देशों का पालन करना होगा.
स्टेप 5: उम्मीदवारों को उठाई गई आपत्तियों के खिलाफ ऑनलाइन भुगतान करना होगा और फिर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
लाइव टीवी