UPTET का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
Advertisement
trendingNow11146444

UPTET का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

UPTET Result Announced Today: यूपीटीईटी की परीक्षा में प्राइमरी लेवल पर 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए हैं. वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख से अधिक कैंडिडेंट्स को सफलता मिली है. 23 जनवरी को UPTET की परीक्षा हुई थी.

यूपी टीईटी का रिजल्ट घोषित हुआ.

लखनऊ: यूपीटीईटी का रिजल्ट (UPTET Result) घोषित कर दिया गया है. प्राइमरी लेवल पर 38 फीसदी और उच्च प्राइमरी स्तर पर 28 प्रतिशत कैंडिडेट पास हुए हैं. आप UPTET की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

  1. प्राइमरी लेवल पर 38 फीसदी कैंडिडेट हुए पास
  2. उच्च प्राइमरी स्तर पर 28 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए पास
  3. UPTET की आधिकारिक वेबसाइट देखें रिजल्ट

UPTET की परीक्षा में इतने कैंडिडेट हुए पास

बता दें कि सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने UPTET का रिजल्ट घोषित किया. प्राइमरी लेवल पर 4 लाख 43 हजार 598 कैंडिडेट पास हुए हैं तो वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने में कामयाबी मिली है.

ये भी पढ़ें- अजान विवाद के बीच भारत के इस शहर में लाउडस्पीकर पर लगा बैन, धार्मिक झंडों पर भी रोक

UPTET का रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड

1- UPTET का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.

2- फिर वेबसाइट पर मौजूद UPTET Result के लिंक पर क्लिक करें.

3- इसके बाद मांगी गई जानकारी को भरें.

4- फिर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

5- इसके बाद आप रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- डासना मंदिर के महंत का विवादित बयान, कुरान को मानने वाले मुस्लिमों को बताया जेहादी

कब हुई थी UPTET की परीक्षा?

गौरतलब है कि UPTET की परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी. इसके बाद 27 जनवरी को प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) जारी की गई थी. हालांकि इससे पहले पिछले साल पेपर लीक होने के बाद UPTET की परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

जान लें कि UPTET की परीक्षा उत्तर प्रदेश में हर साल आयोजित की जाती है. UPTET का एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट उत्तर प्रदेश के स्कूलों में प्राथमिक यानी क्लास 1 से 5 तक और उच्च प्राथमिक यानी क्लास 6 से 8 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्र होते हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news