America के रक्षा मंत्री आज पहुंचेंगे दिल्ली, कल राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाकात; जानें पूरा कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1868709

America के रक्षा मंत्री आज पहुंचेंगे दिल्ली, कल राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाकात; जानें पूरा कार्यक्रम

US Defence Secretary Lloyd Austin India visit: अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) आज तीन दिनों के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच रहे हैं. जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद किसी अमेरिकी मंत्री का यह पहला भारत दौरा है.

अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अमेरिका के रक्षा सचिव (मंत्री) लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) आज तीन दिनों के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच रहे हैं. जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद किसी अमेरिकी मंत्री का यह पहला भारत दौरा है. अपने दौरे के दौरान लॉयड ऑस्टिन भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल (Lloyd Austin to meets NSA Ajit Doval and Defence Minister Rajnath Singh) से मुलाकात करेंगे.

इन मुद्दे पर हो सकती है चर्चा

लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) शनिवार को अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात करेंगे. दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच होने वाली बातचीत में, भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूती देने के तरीके, चीन के आक्रामक तेवरों के मद्देनजर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने और अफगानिस्तान में शांति प्रकिया जैसे मुद्दे शामिल हो सकते हैं.

लाइव टीवी

अमेरिकी रक्षा सचिव के दौरे का पूरा कार्यक्रम

अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) शुक्रवार शाम 4 बजे दिल्ली पहुंचेंगे और शाम 7 बजे भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) से मुलाकात करेंगे. इसके बाद शनिवार सुबह 9 से 10 बजे तक अमेरिकी रक्षा सचिव दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल जाएंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद लॉयड ऑस्टिन सुबह 10.30 बजे भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और फिर दोनों रक्षा मंत्री ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news