US Student Visa to Indians: अमेरिका में फिलहाल दो लाख भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. जो कि अमेरिका में पढ़ने वाले कुल विदेशी छात्रों का 20 फीसदी है. इस संख्या में इस बार रिकॉर्ड इजाफा होने की उम्मीद है.
Trending Photos
US Student Visa Abroad Education: भारत स्थित अमेरिकी मिशन ने आज देशभर में अपना सातवां एनुअल 'स्टूडेंट वीजा डे' धूमधाम से मनाया. इस दौरान दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में मौजूद अधिकारियों ने करीब 3500 भारतीय छात्र वीजा आवेदकों का इंटरव्यू लिया है. अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने देशभर के इन छात्रों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि ये गर्व का विषय है. दूतावास से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल रिकॉर्ड संख्या में भारतीय छात्रों का वीजा आवेदन प्रोसेस किया जाएगा.
अमेरिकी राजदूत का बयान
अमेरिकी दूतावास ने बताया है कि इसी महीने जून और अगस्त महीने में वीजा के लिए सबसे ज्यादा इंटरव्यू लिए जाएंगे. अभी अमेरिका में दो लाख भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. जो कि अमेरिका में पढ़ने वाले कुल विदेशी छात्रों का 20 फीसदी है. यूएस राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा, 'मैं पहली बार एक युवा छात्र के रूप में भारत आया था. मैंने अपने जीवन में देखा है कि तैयारी के दौरान मिलने वाली मदद और अनुभव कितने परिवर्तनकारी हो सकते हैं. छात्रों का ये आदान-प्रदान अमेरिका और भारत के संबंधों के केंद्र में है. अमेरिकी शिक्षा छात्रों को एक विश्व स्तरीय शिक्षा और ज्ञान के वैश्विक नेटवर्क तक पहुंचने का अवसर प्रदान करती है. इसलिए हम आज यहां अधिक से अधिक भारतीय छात्रों के लिए इन अवसरों को प्रोत्साहित करने के लिए यहां आए हैं.'
'स्टूडेंट वीजा डे' के जरिए अमेरिका और भारत के बीच लंबे समय से चले आ रहे उच्च शिक्षा संबंधों के जश्न को मनाया जाता है. पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ 125000 भारतीयों को स्टूडेंट वीजा जारी किया गया था, जो कि किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे ज्यादा था. आंकड़ों के मुताबिक 2022 में हर पांच में से एक भारतीय छात्र को US स्टूडेंट वीजा मिला था. इस साल 2023 के लिए अमेरिकी अधिकारियों ने पहले से कहीं अधिक छात्रों का इंटरव्यू लेने की बात कही थी.
छात्रों को निशुल्क परामर्श
आपको बताते चलें कि अमेरिका में पढ़ने की चाहत रखने वालों को अमेरिकी शिक्षा विभाग फ्री कंसल्टेंसी सेवा मुहैया कराता है. इस दौरान विदेशी छात्रों को एडमिशन और वीजा प्रासेस के लिए जरूरी मार्गदर्शन और जानकारी दी जाती है. एजूकेशन यू.एस.ए. पूरे भारत में अपने आठ सलाहकार केंद्रों के साथ सभी मान्यता प्राप्त अमेरिकी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधित्व करता है.