पांचवे चरण (Fifth Phase) में 693 प्रत्याशी (Candidates) मैदान में थे, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं. बता दें कि पांचवे चरण में 55% मतदान (Voting) हुआ और 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग हुई.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh Legislative Assembly Election) के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार शाम 5 बजे तक औसतन 54.98% मत पड़े. प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी गुलशन यादव अपने काफिले पर कथित रूप से हमले में मामूली रूप से घायल हो गए. पार्टी ने इस घटना की लिखित शिकायत चुनाव आयोग (Election Commission) से की है.
निर्वाचन आयोग (Election Commission) से मिली जानकारी के अनुसार पांचवें चरण में रविवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. वोट शाम 6 बजे तक पड़े. अमेठी में 55.86%, बहराइच में 54.60, बाराबंकी में 54.65, चित्रकूट में 59.64, गोंडा में 54.98, कौशाम्बी में 57.01, प्रतापगढ़ में 52.65, प्रयागराज में 53.19, रायबरेली में 56.60, श्रावस्ती में 57.24 और सुलतानपुर में 55.38 मतदाताओं (Voters) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण में 693 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी (Female Candidates) हैं. प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली कुंडा के पहाड़पुर बनोही में पूर्वाह्न लगभग 11 बजे समाजवादी पार्टी (SP) के कुंडा विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिससे उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उन्हें मामूली चोट आई है.
ये भी पढें: RSS महिला विंग का बयान- सही शिक्षा के बाद हो लड़कियों की शादी, उम्र थोपना सही नहीं
कुंडा के पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सपा (SP) के प्रत्याशी गुलशन यादव भ्रमण पर निकले थे और जैसे ही वह पहाड़पुर बनोही मतदान केंद्र से आगे निकले तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने चुनाव आयोग (Election Commission) से कुंडा में हुई घटना की लिखित शिकायत की है.
उधर गोंडा में चुनाव (Election) शुरू होने से कुछ देर पहले कर्नलगंज विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी और प्रदेश के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह और उनके दो भाइयों समेत 12 लोगों के खिलाफ एक महिला के साथ मारपीट और दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. महिला का यह भी आरोप है कि वह और उसके परिवार के सदस्य भाजपा (BJP) के समर्थक हैं इस वजह से उसके खिलाफ यह वारदात हुई.
ये भी पढें: यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों के कैसे हैं हालात? विदेश मंत्रालय ने दिया ये अपडेट
उल्लेखनीय है कि पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya, Deputy Chief Minister of Uttar Pradesh) अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू (Sirathu of Kaushambi) विधान सभा क्षेत्र से भाजपा (BJP) के उम्मीदवार हैं जिनके मुकाबले समाजवादी पार्टी (SP) ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है. इसी चरण में अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मतदान हुआ.
(इनपुट - भाषा)
LIVE TV