यूपी में सिर्फ 600 रुपए में कराएं कोरोना टेस्ट, थैलीसीमिया-हीमोफीलिया पीड़ितों की जांच मुफ्त
Advertisement
trendingNow1775843

यूपी में सिर्फ 600 रुपए में कराएं कोरोना टेस्ट, थैलीसीमिया-हीमोफीलिया पीड़ितों की जांच मुफ्त

यूपी सरकार (UP Government) ने कोरोना टेस्टिंग (CORONA Testing) के लिए तय की गई फीस को कम कर दिया है. अबतक 1,500 रुपए में हो रही कोरोना की टेस्टिंग सिर्फ 600 रुपए में होगी.

फाइल फोटो

लखनऊ: यूपी सरकार (UP Government) ने कोरोना टेस्टिंग (CORONA Testing) के लिए तय की गई फीस को कम कर दिया है. अबतक 1,500 रुपए में हो रही कोरोना की टेस्टिंग सिर्फ 600 रुपए में होगी. यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा-शिक्षा) ने ये आदेश जारी किया.

  1. यूपी सरकार ने कोरोना टेस्टिंग की फीस कम की
  2. अब 1500 की जगह देने होंगे सिर्फ 600 रुपए
  3. थैलीसीमिया-हीमोफीलिया पीड़ितों की जांच मुफ्त करेगी सरकार

मेडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पतालों में टेस्टिंग की फीस तय
आरटीपीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) के लिए मेडिकल कॉलेज, (Medical College) सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 600 रुपए भुगतान कर आप कोरोना की टेस्टिंग करा सकेंगे. कैंसर (Cancer) और किडनी के मरीज सिर्फ 300 रुपए में कोरोना की टेस्टिंग करा सकेंगे.

थैलीसीमिया-हीमोफीलिया पीड़ितों की जांच मुफ्त
जिसमें यूपी में अब थैलीसीमिया (Thalassemia) और हीमोफीलिया (Haemophilia) के मरीजों की जांच फ्री कर दी गई है. यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा-शिक्षा) रजनीश दुबे ने इस बाबत आदेश जारी किए.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news