UCC पर उत्तराखंड सरकार ने तैयार किया ड्राफ्ट, 15 पॉइंट में समझें क्या-क्या होंगे नियम
Advertisement
trendingNow11757610

UCC पर उत्तराखंड सरकार ने तैयार किया ड्राफ्ट, 15 पॉइंट में समझें क्या-क्या होंगे नियम

UCC Draft: उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Govt) ने समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी (UCC) को लेकर ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, जिसका पूरा ब्यौरा Zee News के पास है.

UCC पर उत्तराखंड सरकार ने तैयार किया ड्राफ्ट, 15 पॉइंट में समझें क्या-क्या होंगे नियम

Uttarakhand Govt UCC Draft: देश में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी (UCC) लाने की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है. UCC पर लॉ कमीशन की लोगों से राय मांगने के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी मोदी (Narendra Modi) ने भी इस पर बहस छेड़ दी है. इस बीच उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार (Pushkar Singh Dhami Govt) यूसीसी पर कानून बनाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गई है, जिसका पूरा ब्यौरा Zee News के पास है. सूत्रों के मुताबिक, समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट लगभग तैयार हो गया है. राज्य सरकार की तरफ से बनाई गई इस कमेटी ने राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और आम लोगों से मिले सुझाव के आधार पर ड्राफ्ट तैयार किया है. ये ड्राफ्ट जल्द ही सरकार को सौंप दिया जाएगा.

ऐसा होगा उत्तराखंड का यूनिफॉर्म सिविल कोड!

Zee News के पास देश के पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का पूरा ब्लूप्रिंट है. उत्तराखंड के यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए करीब 2 लाख 31 हजार सुझावों में से इन सुझावों पर अंतिम मुहर लगी है. यूनिफॉर्म सिविल कोड के फाइनल ड्राफ्ट में ये सुझाव शामिल किए जाएंगे. उत्तराखंड का यूनिफॉर्म सिविल कोड देश के यूनिफॉर्म सिविल कोड का टेंपलेट बनेगा. लॉ कमीशन ने भी उत्तराखंड की यूनिफॉर्म सिविल कोड कमेटी से विचार विमर्श किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस ड्राफ्ट के अनुसार, शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा, हलाला और इद्दत पर रोक लगेगी और लिव इन रिलेशनशिप का ब्योरा देना जरूरी होगा. इसके साथ ही उत्तराखंड यूसीसी जनसंख्या नियंत्रण की बात भी चल रही है.

UCC पर उत्तराखंड के ड्राफ्ट में क्या?

1. शादी के लिए बढ़ाई जाएगी लड़कियों की उम्र सीमा
2. शादी से पहले ग्रैजुएट हों इसलिए बढ़ेगी उम्र सीमा
3. शादी का हर हाल में रजिस्ट्रेशन ज़रूरी होगा
4. बिना रजिस्ट्रेशन सरकारी योजना का लाभ नहीं
5. ग्राम स्तर पर शादी के रजिस्ट्रेशन की सुविधा
6. तलाक के लिए पति-पत्नी दोनों को मिलेंगे समान आधार
7. तलाक का आधार पति-पत्नी दोनों पर होगा लागू
8. पॉलीगैमी या बहुविवाह पर लगेगी रोक
9. हलाला और इद्दत पर रोक लगेगी
10. उत्तराधिकार में लड़कियों को लड़कों के बराबर हिस्सा
11. लिव-इन का डिक्लेरेशन ज़रूरी, माता-पिता को सूचना दी जाएगी
12. अगर बच्चा हुआ अनाथ तो आसान होगी गार्जियनशिप प्रक्रिया
13. पति-पत्नी में झगड़ा तो ग्रैंड पेरेंट्स को बच्चों को कस्टडी
14. जनसंख्या नियंत्रण की बात, बच्चों की संख्या हो सकती है तय
15. सभी लोगों को मिलेगा गोद लेने का अधिकार

लंबे समय से उठ रही है इसकी मांग: पुष्कर सिह धामी

समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी (UCC) पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'भारत की संविधान की मूल भावना और उसके प्रावधान के अंतर्गत ही निर्णय होंगे. UCC कमेटी इस पर काम कर रही है, जो सबके हित में होंगे. एक देश में सबके लिए समान कानून होना चाहिए और यह लंबे समय से मांग उठ रही है. हमने इसकी शुरुआत देवभूमी में की है. यह देश में लागू हो यह हमारी इच्छा है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news