Uttarkashi Tunnel Latest Update: उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में बचाव अभियान अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है. सुरंग से मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू हो चुका है. एक-एक कर रेस्क्यू टीमें मजदूरों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस तक पहुंचा रही हैं.
Trending Photos
Uttarkashi Tunnel Latest Update: उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने का अभियान अब पूरा हो चुका है. सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. जहां उनका हेल्थ चेकअप होगा.
Breaking News | उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया#UttarakhandTunnelRescue #OperationZindagi #RescueOperation #UttarkashiRescue #BreakingNews pic.twitter.com/ebp93giuAd
— Zee News (@ZeeNews) November 28, 2023
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | A worker involved in the rescue operation says, "Four workers have been rescued so far. Everyone is very happy..." pic.twitter.com/CsGDbytsAg
— ANI (@ANI) November 28, 2023
पीएम मोदी ने जताई खुशी
उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।
टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
यह अत्यंत…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2023
..अद्भुत मिसाल
उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है. टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है. मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे. इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है. मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं. उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है. इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है.
मजदूरों का हेल्थचेकअप शुरू
सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिक भाइयों को बाहर निकालने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। अभी तक 8 श्रमिकों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
सभी श्रमिकों का प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण टनल में बने अस्थाई मेडिकल कैंप में किया जा रहा है। pic.twitter.com/GlkD36HKRD
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सुरंग से निकाले गए 41 मजदूरों की प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच सुरंग में बने अस्थायी चिकित्सा शिविर में की जा रही है. अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर उन्होंने बचाए गए श्रमिकों में से एक के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की.
अस्पताल में शिफ्ट होंगे मजदूर
पिछले सोलह दिन से जिले के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के प्रयास में मंगलवार शाम को सफलता मिली. जब बचाव पाइप डालने का काम पूरा होने के करीब एक घंटे बाद पहले मजदूर को बाहर लाया गया. पहले श्रमिक को बाहर लाए जाने के तुरंत बाद पहले से तैनात एंबुलेंस के जरिये नजदीक के चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां 41 बिस्तरों का एक अलग वार्ड बनाया गया है. बचाव कार्य में लगे विभिन्न एजेंसियों के कर्मी शेष मजदूरों को भी सुरक्षित बाहर लाने के काम जुटे हैं.
सुरंग के बाहर खुशी का माहौल
सुरंग में बचाव अभियान के पूरा होते ही वहां जुटे लोग खुशी के साथ उछल पड़े. लोगों ने पटाखा बजाकर मजदूरों का स्वागत किया. स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे को लड्डू बांटे.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: Locals distribute sweets outside Silkyara tunnel as trapped workers are being rescued from the tunnel pic.twitter.com/oASZAy8unf
— ANI (@ANI) November 28, 2023