Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान, इस दिन डाले जाएंगे वोट
Advertisement
trendingNow11237600

Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान, इस दिन डाले जाएंगे वोट

Vice President Election 2022 Dates: उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. 5 जुलाई को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी.

Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान, इस दिन डाले जाएंगे वोट

Vice President Election 2022 Dates Announced: उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और काउंटिंग भी 6 अगस्त को ही होगी.

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नॉमिनेशन कब होगा?

बता दें कि उपराष्ट्रपति (Vice President) पद के लिए अधिसूचना 5 जुलाई को जारी की जाएगी. फिर नॉमिनेशन (Nomination) 19 जुलाई को किया जाएगा और स्क्रूटनी 20 जुलाई को होगी. पर्चा दाखिल करने के बाद कैंडिडेट 22 जुलाई तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.

कब होगी वोटिंग?

जान लें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग 6 अगस्त को होगी. वोटिंग का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. इसके अलावा वोटों की गिनती भी इसी दिन यानी 6 अगस्त को की जाएगी.

उपराष्ट्रपति चुनाव में कौन डालते हैं वोट?

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भाग लेते हैं. इस चुनाव में मनोनीत सदस्य भी शामिल होते हैं. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है.

बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे की बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया.

(इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें- कन्हैया लाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा, गर्दन पर 7-8 वार; बॉडी पर 24 निशान

ये भी पढ़ें- जहां जिहादी बनने की दी जाती है खास ट्रेनिंग, जानें दावत-ए-इस्लामी के बारे में सबकुछ

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news