'रूस रुक जाए, यूक्रेन झुक जाए', जंग रोकने के लिए वायरल हुई पुजारी की अनोखी अपील
Advertisement
trendingNow11115324

'रूस रुक जाए, यूक्रेन झुक जाए', जंग रोकने के लिए वायरल हुई पुजारी की अनोखी अपील

रूस व यूक्रेन के बीच चल रहे जंग के बीच एक भारतीय पुजारी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुजारी युद्ध रोकने के लिए यूरोपीय देशों को आदेश दे रहा है.

पुजारी

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine war) जारी है. ऐसे में भारत दुनिया के अन्य देशों के साथ दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की अपील कर रहा है. इसी बीच एक पुजारी का एक वीडियो काफी वायरल (Indian priest Video viral) हो रहा है, जिसमें वह युद्ध को 'रोकने' के लिए यूरोपीय देशों को आदेश दे रहा है, इसके लिए उसने अनोखा तरीका अपनाया हुआ है.

  1. भारतीय पुजारी का वीडियो वायरल
  2. यूरोपीय देशों को दे रहा आदेश
  3. रूस के राष्ट्रपति को बता रहा महान

38 सेकंड का वीडियो

यह वीडियो क्लिप 38 सेकंड का है. वीडियो में यह भारतीय पुजारी ‘रूस रुक जाए यूक्रेन झुक जाए’, यह मेरा आदेश है,  युद्ध बंद करो’ कहते हुए दिखाई दे रहा है. वह वीडियो में हिंदी में कह रहा है कि रूस महान है,  इसलिए युद्ध रोके. यूक्रेन ने गलत किया है,  इसलिए यूक्रेन माफी मांगे. इसमें सबकी भलाई है. तभी महाविनाश होने से रुक सकता है.

ट्वियर पर किया शेयर

इस वीडियो को गौरव सिंह सेंगर द्वारा ट्वीट कर शेयर किया गया है. वीडियो को 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इसको अभी तक 5,200 लाइक और 1200 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है.

ये भी पढ़ेंःRussia Ukraine War: भारतीयों के रेस्क्यू के लिए सरकार ने की ये अपील, MEA ने बताया कितने नागरिक अब भी फंसे

बनाए जा रहे मीम्म

इस वीडियो को लेकर नेटिज़न्स ने मीम्स बनाकर प्रतिक्रिया दी है. कुछ में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की विशेषता दिखाई गई है, जिन्होंने पिछले सप्ताह यूक्रेन में एक 'सैन्य अभियान' की घोषणा की थी.

विशेष विमानों से लौटे नागरिक

इस बीच  नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MCA)  ने कहा कि 6,200 से अधिक भारतीय विशेष नागरिक उड़ानों के माध्यम से यूक्रेन से लौटे हैं. अगले 2 दिनों में 'ऑपरेशन गंगा' के तहत 7,400 से अधिक भारतीयों के आने की उम्मीद है.

 LIVE TV

Zee Disclaimer: Confidentiality / Proprietary Note: This communication is confidential /proprietary and is intended for use only by the addressee. Zee Media Corporation Ltd. accepts no responsibility for any mistransmission of, orinterference with, this communication

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news