VIDEO: देखिए, उन्नाव गैंगरेप मामले में पीड़िता के पिता को कितनी बेरहमी से पीटा गया
Advertisement
trendingNow1389468

VIDEO: देखिए, उन्नाव गैंगरेप मामले में पीड़िता के पिता को कितनी बेरहमी से पीटा गया

इस वीडियो में डॉक्टर यह कहते दिख रहे हैं कि यहां इस व्यक्ति को दो पुलिसवाले लाए हैं और झगड़े का मामला है. वीडियो में पीड़ित के पिता यह कहते दिख रहे हैं कि उन्हें उनकी बेटी के साथ गैंगरेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह ने मारा है.

उन्नाव गैंगरेप केस में पीड़िता के पिता की 9 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है

लखनऊः उन्नाव गैंगरेप मामले में पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में एक वीडियो सामने आया है. ज़ी मीडिया को मिला ये वीडियो 3 अप्रैल का बताया जा रहा है. इस वीडियो में पीड़िता के पिता जख्मी हालत में दिख रहे हैं. ये वीडियो एक अस्पताल का है और इसमें पीड़िता के पिता के साथ दो पुलिसवाले भी दिख रहे है. इस वीडियो में पीड़िता के पिता के शरीर में दिख रहे घावों ने साफ कर दिया है कि उन्हें कितनी बुरी तरह से पीटा गया है. वीडियो में पीड़िता के पिता के शरीर के हर अंग पर चोट के निशान दिखाई दे रहे है. जगह-जगह से खून बह रहा है. तस्वीरें इतनी विचलित करने वाली हैं कि हम उन्हें स्पष्ट रूप से दिखा भी नहीं सकते है.   

  1. यूपी सरकार को NHRC का नोटिस
  2. आंत फटने से हुई पीड़िता के पिता की मौत
  3. मामले की जांच के लिए SIT का गठन

इस वीडियो में डॉक्टर यह कहते दिख रहे हैं कि यहां इस व्यक्ति को दो पुलिसवाले लाए हैं और झगड़े का मामला है. वीडियो में पीड़ित के पिता यह कहते दिख रहे हैं कि उन्हें उनकी बेटी के साथ गैंगरेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह ने मारा है. उन्होंने कहा कि पुलिस खड़ी-खड़ी देखती रही और अतुल सिंह और उसके भाई मुझे पीटते रहे. पीड़िता के पिता ने बताया कि विधायक के भाई ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्होंने मेरी बेटी के साथ गलत काम किया था. यह वीडियो पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में हुई मौत से पहले का बताया जा रहा है. इस वीडियो में पीड़िता के पिता को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता को झगड़े के मामले में आरोपी बनाकर हिरासत में रखा था. 9 अप्रैल को पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है.

आपको बता दें कि पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत को लेकर चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) एसपी चौधरी ने कहा है कि जब पीड़िता के पिता को अस्पताल लाया गया था तो उसकी आंत में गंभीर चोट लगी थी. मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर चीफ मेडिकल ऑफिसर एसपी चौधरी ने कहा कि जब पीड़िता के पिता को अस्पताल लाया गया तो उनकी हालत बहुत बुरी थी. उनके आंत में गंभीर चोट आई थी. मौत की वजह को लेकर उन्होंने कहा कि आंत फटने की वजह से उन्हें इंफेक्शन हो गया था, जिसकी वजह से मौत हुई.

इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश के ADG (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने कहा कि SIT का गठन कर दिया गया है. जांच में जो कोई दोषी पाया जाएगा उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पीड़िता के पिता की मौत के मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के आरोपी भाई अतुल सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित परिवार की ओर से लगातार आरोप लगाए जा रहे थे कि मौजूदा बीजेपी सरकार विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके परिवार को बचा रही है. इसके बाद सीएम योगी ने आश्वासन दिया था कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

Trending news