हथिनी को इंसाफ दिलाने के लिए ZEE NEWS ने गुरुवार को #JusticeForVinayaki मुहिम चलाई थी जिसके बाद केरल सरकार कार्रवाई करने पर मजबूर हुई.
Trending Photos
नई दिल्ली: विनायकी को लेकर ZEE NEWS की मुहिम रंग लाई है. आपकी और हमारी लड़ाई काम आई है. इस मामले में कार्रवाई हुई है. ZEE NEWS की मुहिम के बाद विनायकी की हत्या के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी राज्य के वन मंत्री ने दी. इससे पहले तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. गुरुवार को ZEE NEWS ने जैसे ही विनायकी के लिए आवाज उठाई, केरल सरकार पर दबाव बना और फिर जांच के लिए एसआईटी का गठन कर जांच शुरू की गई.
VIDEO भी देखें...
हथिनी को इंसाफ दिलाने के लिए ZEE NEWS ने गुरुवार को #JusticeForVinayaki मुहिम चलाई थी जिसके बाद केरल सरकार कार्रवाई करने पर मजबूर हुई.
विनायकी को इंसाफ दिलाने के लिए हमारी मुहिम लगातार जारी है. आप भी इससे जुड़ सकते हैं. हमें #VinayakiKeSathDesh पर ट्वीट करें.
...तो ज़िंदा होती 'विनायकी'
पलक्कड़ से ZEE NEWS का देश को जगाने वाला सच
1- विनायकी को बचाने में वन विभाग, प्रशासन, केरल सरकार की लापरवाही.
2- वन विभाग ने 'विनायकी' को नदी से भगाने की कोशिश की.
3- 'विनायकी' को भगाने के लिए नदी के बाहर आग लगाई, घंटी बजाई गई.
4- वन विभाग की तरफ से बुलाया गया वेटनरी डॉक्टर इलाज नहीं कर पाया.
5- विनायकी नदी से भाग न सके इसलिए वन विभाग ने चारों तरफ बाढ़ लगाई.
6- 25 मई से 27 मई तक वन विभाग विनायकी का इलाज करने में नाकाम रहा.
7- गिरफ्तार आरोपी विंसेंट कुछ साल पहले पलक्कड़ में रहने आया.
8- पलक्कड़ और आस-पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर स्मगलिंग होती है.
9- जिस खेत से विनायकी ने पटाखों भरा अनानास खाया, उस खेत का मालिक फरार.
10- 'विनायकी' की मौत के बाद एक स्थानीय युवक ने उसे नदी से बाहर निकाला.