#VinayakiKeSathDesh: पलक्कड़ और मल्लपुरम की लड़ाई में उलझी 'विनायकी', क्यों हो रहा धार्मिक बंटवारा?
Advertisement
trendingNow1691453

#VinayakiKeSathDesh: पलक्कड़ और मल्लपुरम की लड़ाई में उलझी 'विनायकी', क्यों हो रहा धार्मिक बंटवारा?

हथिनी को इंसाफ दिलाने के लिए ZEE NEWS ने गुरुवार को #JusticeForVinayaki मुहिम चलाई थी जिसके बाद केरल सरकार कार्रवाई करने पर मजबूर हुई. 

#VinayakiKeSathDesh: पलक्कड़ और मल्लपुरम की लड़ाई में उलझी 'विनायकी', क्यों हो रहा धार्मिक बंटवारा?

नई दिल्ली: विनायकी को लेकर ZEE NEWS की मुहिम रंग लाई है. आपकी और हमारी लड़ाई काम आई है. इस मामले में कार्रवाई हुई है. ZEE NEWS की मुहिम के बाद विनायकी की हत्या के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी राज्य के वन मंत्री ने दी. इससे पहले तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. गुरुवार को ZEE NEWS ने जैसे ही विनायकी के लिए आवाज उठाई, केरल सरकार पर दबाव बना और फिर जांच के लिए एसआईटी का गठन कर जांच शुरू की गई. 

  1. 'विनायकी' के लिए ZEE NEWS की लड़ाई, मुहिम रंग लाई 
  2. 'विनायकी' को मिलेगा इंसाफ, गिरफ्त में गुनहगार 
  3. पलक्कड़ और मल्लपुरम की लड़ाई में उलझी विनायकी?

VIDEO भी देखें...

हथिनी को इंसाफ दिलाने के लिए ZEE NEWS ने गुरुवार को #JusticeForVinayaki मुहिम चलाई थी जिसके बाद केरल सरकार कार्रवाई करने पर मजबूर हुई. 

विनायकी को इंसाफ दिलाने के लिए हमारी मुहिम लगातार जारी है. आप भी इससे जुड़ सकते हैं. हमें #VinayakiKeSathDesh  पर ट्वीट करें.

...तो ज़िंदा होती 'विनायकी' 
पलक्कड़ से ZEE NEWS का देश को जगाने वाला सच 

1- विनायकी को बचाने में वन विभाग,  प्रशासन, केरल सरकार की लापरवाही.
2- वन विभाग ने 'विनायकी' को नदी से भगाने की कोशिश की.
3- 'विनायकी' को भगाने के लिए नदी के बाहर आग लगाई, घंटी बजाई गई.
4- वन विभाग की तरफ से बुलाया गया वेटनरी डॉक्टर इलाज नहीं कर पाया.
5- विनायकी नदी से भाग न सके इसलिए वन विभाग ने चारों तरफ बाढ़ लगाई.
6- 25 मई से 27 मई तक वन विभाग विनायकी का इलाज करने में नाकाम रहा.
7- गिरफ्तार आरोपी विंसेंट कुछ साल पहले पलक्कड़ में रहने आया.
8- पलक्कड़ और आस-पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर स्मगलिंग होती है.
9- जिस खेत से विनायकी ने पटाखों भरा अनानास खाया, उस खेत का मालिक फरार.
10- 'विनायकी' की मौत के बाद एक स्थानीय युवक ने उसे नदी से बाहर निकाला.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news