Bhupinder Singh Hooda On Vinesh Phogat: पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में खिलाड़ियों के साथ-साथ नेता भी आने लगे हैं. इसी बीच विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की भी बात नेताओं की तरफ से कही जा रही है, हरियाणा के पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर हमारे पास नंबर होते तो हम विनेश फोगाट को राज्यसभा भेज देते. लेकिन इस मामले में विनेश फोगाट के ताऊ ने बड़ा पलटवार किया है, जानें पूरा मामला.
Trending Photos
Vinesh Phogat uncle: विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजने को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि विनेश फोगट को अयोग्य ठहराने का क्या कारण था. इसके आगे उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में एक राज्यसभा सीट खाली है. अगर मेरे पास बहुमत होता तो मैं उन्हें राज्यसभा भेज देता.
सबसे पहले देखें भूपेंद्र सिंह हुड्डा का वीडियो:-
#WATCH दिल्ली: राज्यसभा चुनाव पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "...हमारे पास नंबर नहीं है, 28 विधायकों ने हमारा उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नहीं बन सकता। अगर हमारे पास नंबर होता तो हम विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजते..." pic.twitter.com/ZyBpyd0W77
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2024
विनेश के ताऊ का बड़ा पलटवार
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान के बाद विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने उल्टा कांग्रेस के पूर्व सीएम पर ही बड़ा आरोप लगा दिया है. महावीर फोगाट ने कहा कि जिस समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री थे, उस समय गीता और बबीता से भेदभाव किया था. आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा जो विनेश को लेकर बोल रहे हैं, वह सिर्फ राजनीतिक स्टंट है. उन्होंने कहा कि 2005 और 2010 में जब कॉमवेल्थ गेम्स हुआ था तो बबीता ने सिल्वर और गीता ने गोल्ड मेडल जीता था. 2012 में गीता पहली महिला पहलवान थी जिसने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था.
#WATCH | Former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda says, "...There should be an investigation into what was the reason for disqualifying Vinesh Phogat. Today a Rajya Sabha seat is vacant (in Haryana). If I had the majority, I would have sent her to the Rajya Sabha..." pic.twitter.com/CzxHf1oWzE
— ANI (@ANI) August 8, 2024
'हुड्डा जब सीएम थे तब किया भेदभाव'
उस समय की खेल नीति के अनुसार गीता और बबीता दोनों को डीएसपी पद मिलना था. लेकिन हुड्डा साहब ने उस समय भेदभाव करके गीता को इंस्पेक्टर और बबीता को सब इंस्पेक्टर बना दिया. इसके बाद हमने कोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट के फैसले बाद गीता को डीएसपी पद मिला.
The GOVERNMENT and OPPOSITION should find a way to form a consensus and either award VINESH PHOGAT the BHARAT RATNA or nominate her to a PRESIDENT -NOMINATED RS SEAT, acknowledging the extraordinary mettle she has demonstrated. This is the least we can do for her, considering…
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) August 7, 2024
इससे पहले इससे पहले पश्चिम बंगाल के टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने विनेश फोगाट के लिए भारत रत्न की मांग की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर भारत रत्न नहीं तो हीं तो राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में नामांकित किया जाना चाहिए.