Vinesh Phogat: शुरुआती हार के बाद विनेश फोगाट की शानदार वापसी, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता ब्रांज मेडल; रच दिया नया इतिहास
Advertisement
trendingNow11352160

Vinesh Phogat: शुरुआती हार के बाद विनेश फोगाट की शानदार वापसी, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता ब्रांज मेडल; रच दिया नया इतिहास

Career Profile of Vinesh Phogat: देश की मशहूर कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने बुधवार को वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (World Wrestling Championships 2022) में ब्रांज मेडल जीता. लगातार 2 वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली वे भारत की इकलौती खिलाड़ी बन गई हैं. 

Vinesh Phogat: शुरुआती हार के बाद विनेश फोगाट की शानदार वापसी, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता ब्रांज मेडल; रच दिया नया इतिहास

Vinesh Phogat won bronze medal in World Championships: भारत की कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड शहर में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (World Wrestling Championships 2022) में ब्रांज मेडल जीत लिया है. उन्होंने मुकाबले में स्वीडन की एम्मा जोना मालमग्रेन (Jonna Malmgren) को 8-0 से हराकर हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. उन्होंने 53 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लिया था. लगातार दो वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली वे भारत की पहली पहलवान बन गईं. उन्होंने वर्ष 2019 में कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान शहर में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी ब्रांज मेडल जीता था. 

घुटनों की चोट के बावजूद की दमदार फाइट

मुकाबले से पहले विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के घुटनों में चोट लग गई थी. वे मैच के बीच में अपने घुटने को पकड़कर बैठी हुई थीं लेकिन इसके बावजूद विनेश ने जबरदस्त जीवट दिखाया और चोट की परवाह न करते हुए विरोधी को पस्त करने में पूरा दम-खम लगा दिया. विनेश की जीत के बाद कोच ने उन्हें कंधों का सहारा देकर रिंग से बाहर ले जाने में मदद की. विनेश फोगाट की जीत के साथ ही भारत का इस बार की वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल का खाता खुल गया. 

मंगलवार को पहला मुकाबला हार गईं थी विनेश

इससे पहले मंगलवार को हुए मुकाबले में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) अपनी प्रतिद्वंदी मंगोलिया की खुलन बटखुयाग से हार गई थीं. इस साल एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली खुलन बटखुयाग ने 7-0 से विनेश को हराया था. बटखुयाग के फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश को रेपचेज राउंड में खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसे बिल्कुल नहीं गंवाया. उन्होंने रेपचेज राउंड के जरिए कांस्य प्ले-ऑफ में जगह बनाई और स्वीडन की खिलाड़ी को हराकर मेडल जीत लिया. 

कुश्ती में लगा रखी है पदकों की झड़ी

विनेश फोगाट के हाल के पदकों (Career Profile of Vinesh Phogat) की बात करें तो उन्होंने इसी साल बर्मिंघम में संपन्न हुए राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. वे लगातार 3 राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की प्रतिष्ठित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गईं. उन्होंने वर्ष 2014 ग्लासगो और 2018 गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीते थे. वे एशियाई खेलों में 2 पदक जीत चुकी हैं. 

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news