VIDEO: मोहन भागवत ने ममता पर साधा निशाना, कहा- आखिर क्या चल रहा है बंगाल में?
Advertisement
trendingNow1541024

VIDEO: मोहन भागवत ने ममता पर साधा निशाना, कहा- आखिर क्या चल रहा है बंगाल में?

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी ममता बनर्जी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है. 

.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'आखिर क्या चल रहा है बंगाल में? चुनाव के बाद कहीं ऐसा (हिंसा) होता है क्या? क्या ऐसा किसी और राज्य में हो रहा है? यह नहीं होना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'अगर कुछ व्यक्तियों के कारण ऐसा होता है, तो शासन-प्रशासन को आगे आकर उसे कंट्रोल करना चाहिए. वे उसकी उपेक्षा नहीं कर सकते.'

उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कहीं कोई हिंसा होती है, तो शासन को उसे कंट्रोल करना चाहिए और अगर राज्य का राजा (मुख्यमंत्री) ऐसा नहीं कर पाता, तो उसे खुद को राजा कहलाने का हक नहीं है. उन्होंने कहा, 'सामान्य व्यक्ति नासमझ हो सकता है, गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर सकता है. लेकिन राज्य के राजा का यह कर्तव्य है कि समाज के हित में राष्ट्र की एकात्मता और अखंडता सुनिश्चित करने वाला व्यवहार वह अपनी दंडशक्ति से स्थापित करे.

अगर कोई राजा ऐसा नहीं कर पाता, तो क्या वह राजा कहलाने का हकदार है?' आपको बता दें कि राज्य में लोकसभा चुनाव के बाद टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की कई खबरें आई हैं. पिछले हफ्ते उत्तर 24 परगना जिले में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी का झंडा लगाने को लेकर हुआ विवाद खून-खराबे तक पहुंच गया, जिसमें बीजेपी ने अपने पांच कार्यकर्ताओं और टीएमसी ने अपने तीन कार्यकर्ताओं की मौत का दावा किया था. 

पिछले वर्ष संघ के तृतीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर को मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने संबोधित किया था. इस वर्ष संघ ने उद्योगपति रतन टाटा को अतिथि के लिए निमंत्रित किया था, लेकिन व्यस्तता के कारण रतन टाटा इस समारोह में उपस्थित नही रहेंगे. वैसे हर वर्ष सरसंघचालक तृतीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हैं. रेशिमबाग मैदान में समारोह की तैयारी हो गयी है.

 

Trending news