Weather Forecast Today: इन राज्यों में 28 से फिर शुरू होने जा रहा बारिश का दौर, मई के पहले हफ्ते तक रहेगी झमाझम; जानें अपने शहर का हाल
Advertisement
trendingNow11669786

Weather Forecast Today: इन राज्यों में 28 से फिर शुरू होने जा रहा बारिश का दौर, मई के पहले हफ्ते तक रहेगी झमाझम; जानें अपने शहर का हाल

Weather Update Today: देश के कई राज्यों में 28 अप्रैल से फिर बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है. आंधी के साथ बारिश आने की वजह से मई के पहले हफ्ते तक मौसम सुहावना बना रहेगा. आइए जानते हैं कि आपके शहर का मौसम कैसा रहने वाला है. 

 

Weather Forecast Today: इन राज्यों में 28 से फिर शुरू होने जा रहा बारिश का दौर, मई के पहले हफ्ते तक रहेगी झमाझम; जानें अपने शहर का हाल

Weather Update of 27 April 2023: इस बार मौसम (Weather Forecast Today) का रुख वैज्ञानिकों को भी अचरज में डाल रहा है. मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू हुआ सुहावने मौसम का दौर अब तक जारी है. जिसके चलते लोगों को लू के थपेड़ों से अब तक राहत मिली हुई है. अब 28 अप्रैल से आंधी- बारिश का दौर फिर शुरू होने जा रहा है. इसके चलते उत्तर से लेकर दक्षिण और पश्चिम से लेकर पूर्वी भारत तक हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होगी. मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह के लिए ताजा अपडेट जारी किया है, जिसे आपको जानना चाहिए. 

इस इलाके में बना हुआ कम दबाव वाला क्षेत्र

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक विदर्भ और आसपास के क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं (Weather Forecast Today) का क्षेत्र बना हुआ है. इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक कम दबाव वाला हवाओं का क्षेत्र देखा जा सकता है. इसके चलते मौसम में उथल-पुथल मची हुई है और गर्मी अपना प्रचंड रूप नहीं दिखा पा रही है. इस मौसमी बदलाव की वजह से पिछले 24 घंटों में दक्षिण असम के कई इलाकों में हल्की से लेकर भारी बारिश हुई. तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, बिहार और पूर्वी गुजरात में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई.

अगले 24 घंटों में ऐसा रहेगा मौसम 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश (Weather Forecast Today) और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भी आंधी के साथ बारिश आ सकती है. सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

स्काईमेट एजेंसी के मुताबिक आज और कल पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश (Weather Forecast Today) और गरज के साथ बौछारें संभव हैं. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. विदर्भ, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. मई के पहले सप्ताह तक मौसम ऐसा ही सुहावना बने रहने की संभावना जताई गई है. 

Trending news