Rainfall Predictions Today: मौसम को लेकर अलर्ट हो जाइए क्योंकि उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. यूपी से लेकर पंजाब तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की भी उम्मीद है.
Trending Photos
Weather Report 10 March 2024: मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है और अब ठंड उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में काफी कम हो गई है. अब वो समय बीत चुका है जब लोगों को पानी छूने में डर लगता था. लोगों ने रजाई उठाकर बेडबॉक्स और अन्य जगहों पर रखना शुरू कर दिया है. इसके अलावा पिछले 2-3 दिन में बारिश (Rain) भी नहीं हुई है, जिसकी वजह से ठंड लौटी थी. हालांकि, अगले कुछ दिनों में यूपी-पंजाब समेत कई जगहों पर बारिश की संभावना है. इसके भी आसार पूरे हैं कि गर्मी का वेलकम होने वाला है क्योंकि अब धूप में भी तेजी दिखने लगी है. वो दिन अब जा चुके हैं जब लोग धूप सेकने के लिए बाहर बैठा करते थे. पिछले 24 घंटे में बस ओडिशा के तट पर हल्की बारिश हुई. बाकी देश में मौसम शुष्क ही रहा. आइए मौसम के अपडेट के बारे में जान लेते हैं.
फिर लौटने वाली है बारिश
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, आज जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और मुजफ्फराबाद में हल्की से मीडियम बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है. इसके अलावा, 12 से 14 मार्च के बीच पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, 13 और 14 मार्च को हरियाणा और पश्चिमी यूपी में बारिश संभव है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा और सिक्किम में हल्की बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी बर्फबारी
वहीं, 11 से 14 मार्च के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, गिलगित बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा, 11 से 14 मार्च के बीच उत्तराखंड में हल्की से मीडियम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
किस वजह से हो रही है बारिश?
गौरतलब है कि एक के बाद एक, दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के नॉर्थ वेस्ट इंडिया और वेस्टर्न हिमालय को प्रभावित करने की संभावना है. पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 10 मार्च की रात से और दूसरा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 12 मार्च की रात से असर दिखाएगा. इसके अलावा, तेलंगाना और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. बारिश होने का यही कारण है.