Cold Wave: शीतलहर ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव, हीटर और ब्लोअर आदि का सहारा ले रहे हैं. ठंड के चलते कई जगह स्कूलों को भी बंद करना पड़ा है.
Trending Photos
13 January 2023 Weather Update: पूरे उत्तर भारत को इन दिनों शीतलहर (Cold Wave) ने जकड़ा हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के नए अनुमान के बाद तो लोगों के लिए मुसीबत और बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि सर्दी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शीतलहर और कोहरे की चादर (Dense Fog) में इन दिनों पूरा उत्तर भारत घिरा हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन उत्तर भारत में और तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में ठंड और शीतलहर का असर रहेगा.
दिल्ली में सर्दी ने ठिठुराया
दिल्ली-एनसीआर में ठंड का सितम जारी है. साथ ही साथ आज पूरे दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और ठंड को लेकर भी मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी किया है. ट्रैफिक के ऊपर कोहरे का सीधा असर होता नजर आ रहा है. आज मौसम विभाग की तरफ से ठंड, कोल्ड डे और कुछ जगहों पर कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले कल के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.
350 के ऊपर पहुंचा AQI
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी रेड अलर्ट और राजस्थान में भी ठंड और कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि. आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा देखने को मिल सकता है. आज दिल्ली की एयर क्वालिटी में उछाल देखने को मिला है. आज का AQI 355 के आसपास दर्ज किया गया.
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम?
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, 13 से 16 जनवरी के बीच पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के कुछ इलाकों में सुबह के वक्त घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. 13 से 16 जनवरी के बीच सुबह पश्चिम बंगाल, ओडिशा, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, नॉर्थ मध्य प्रदेश, असम, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में कोहरा छाने की संभावना है.
पंजाब-हरियाणा में रहेगा कोल्ड डे
इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे के हालात जारी रह सकते हैं. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है. अगले 24 से 48 घंटे में वेस्टर्न हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है.
उत्तराखंड में प्रचंड ठंड का कहर
बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में ठंड का प्रचंड कहर दिखाई दिया. गंगोत्री घाटी में कड़ाके ठंड से जीना दूभर हो गया है. दिसंबर से अब तक बारिश-बर्फबारी न होने से हालात ये हैं कि इन इलाकों में हर दिन तापमान गिरता जा रहा है. हाल यह है कि भीषण ठंड के कारण डबराणी से लेकर गंगोत्री तक कई झरने और नाले पाले से जम चुके हैं.
बिहार के कई जिलों में स्कूल बंद
वहीं, बिहार में बढ़ती ठंड को लेकर अलग-अलग जिलों के स्कूलों को बंद किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने भी कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. इसके अलावा चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है.
माउंट आबू में माइनस में गिरा पारा
जान लें कि दिल्ली से सटे हरियाणा की हालत भी बेहद खराब है. यहां कोहरा गाड़ियों के साथ-साथ लोगों के कामकाज की रफ्तार को भी रोक देता है. राजस्थान के माउंट आबू में तो गाड़ियों के शीशों तक पर बर्फ जम गई है. शुक्रवार को पारा माइनस एक डिग्री और गुरुवार को न्यूनतम तापमान उससे भी कम माइनस -3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.