Weather Update: गर्मी ने मार्च में दिखाया ट्रेलर, दिल्ली में बता दिया आगे कैसी होगी मौसम की पिक्चर
Advertisement
trendingNow12161794

Weather Update: गर्मी ने मार्च में दिखाया ट्रेलर, दिल्ली में बता दिया आगे कैसी होगी मौसम की पिक्चर

Weather alert: मौसम विभाग (IMD) ने पूरे हफ्ते का हाल बताया है. सोमवार से रवितार तक आसमान एकदम क्लियर रहेगा. जाहिर है इससे सूरज का ताप बराबर महसूस होगा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस वीकेंड तक अधिकतम पारा 33 डिग्री तक जा सकता है. 

Weather Update: गर्मी ने मार्च में दिखाया ट्रेलर, दिल्ली में बता दिया आगे कैसी होगी मौसम की पिक्चर

Wetaher foreacst: दिल्ली की सर्दी मशहूर है. गर्मी का हाल भी छिपा नहीं है. आधा मार्च बीत चुका है. गर्मी ने ट्रेलर दिखा दिया है. सूरज का तेज ताप महसूस होने लगा है. 18 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. 20 मार्च की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंच सकता है. दिल्ली की बात करें तो पारा सोमवार से चढ़ने लगेगा और वीकेंड तक 33 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. 18 मार्च को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30° पहुंच सकता है.

इन राज्यों में भी सताएगी गर्मी

मौसम विभाग ने कहा कि अगले 4-5 दिनों में हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर पश्चिम भारत में भी दिन के तापमान में 4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर, देश के कई हिस्सों में अधिकतम या दिन का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री नीचे है, तो कुछ जगह एकदम सामान्य है. लेकिन, उत्तर भारत में हर जगह धीरे-धीरे गर्मी अपने तेवर चढ़ाती रहेगी. 

रेन अलर्ट

अगले 24 घंटों के दौरान, 18 से 20 मार्च के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 18 से 21 मार्च के बीच छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30 से 40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 17 और 18 मार्च के दौरान विदर्भ में और 18 से 19 मार्च के बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि संभव है.

मौसम का हाल बताने वाली संस्था स्काईमेट वेदर के मुताबिक 19 मार्च को ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है. 18 से 21 मार्च के बीच तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की वर्षा हो सकती है. केरल में 17 से 18 मार्च के बीच हल्की वर्षा हो सकती है. 18 से 22 मार्च के बीच पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

हवा का हाल भी जानिए

एक्यूआईसीएन के मुताबिक आज सुबह 6 बजे दिल्ली का सत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 230 सेहत के लिहाज से बेहद खराब स्थिति में रहा. 24 घंटे का औसत AQI रविवार शाम 4 बजे 193 (मध्यम) दर्ज किया गया. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news