Weather Update Today: तेज गर्मी से दिल्ली-NCR को कब मिलेगी राहत? पढ़ लीजिए IMD अलर्ट, इस दिन हो सकती है बारिश
Advertisement
trendingNow11735394

Weather Update Today: तेज गर्मी से दिल्ली-NCR को कब मिलेगी राहत? पढ़ लीजिए IMD अलर्ट, इस दिन हो सकती है बारिश

Weather Alert: देश के पश्चिमी तटों पर चक्रवात ‘बिपारजॉय’ का असर दिखना शुरू हो गया है. वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तरी राज्यों में तेज गर्मी लोगों को झुलसा रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने देश में मौसम का ताजा अपडेट जारी किया है.

Weather Update Today: तेज गर्मी से दिल्ली-NCR को कब मिलेगी राहत? पढ़ लीजिए IMD अलर्ट, इस दिन हो सकती है बारिश

Weather Forecast Today: अरब सागर में उत्पन्न हुए चक्रवात ‘बिपारजॉय’ (Cyclone Biparjoy) 14 जून को गुजरात के तटों पर एंट्री कर सकता है. इससे होने वाले नुकसान से निपटने के लिए गुजरात सरकार के साथ ही NDRF, SDRF और दूसरी एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. वही मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात के असर से पश्चिमी यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में 15-16 जून को बादल छाए रह सकते हैं और कुछेक इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 

गुजरात में 15 जून को तूफान की एंट्री!

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवात ‘बिपारजॉय’ (Cyclone Biparjoy) 15 जून की दोपहर तक गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी को पार कर सकता है. इसी तरह पाकिस्तान के कराची से आगे भी चक्रवाती तूफान प्रवेश कर सकता है. इस चक्रवात के दौरान 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाएं चल सकती हैं. जिससे कच्चे घर ढह सकते हैं और पेड़-खंभे उखड़ सकते हैं. 

इन जगहों पर चक्रवात का असर शुरू

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चक्रवात ‘बिपारजॉय’ (Cyclone Biparjoy) की वजह से गुजरात, मुंबई और केरल के पास समुद्री क्षेत्र में ऊंची-ऊंची लहरे उठनी शुरू हो गई हैं. कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश (Rain Alert) भी शुरू हो गई है. इस वक्त अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों जगह तूफान आगे बढ़ रहे हैं, जिससे हजारों लोगों के प्रभावित होने की आशंका है. 

दिल्ली-एनसीआर में इस दिन बारिश!

IMD के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं राजस्थान और दक्षिण हरियाणा को पार करके दिल्ली पहुंचेगीं, जिससे जून के तीसरे सप्ताह में पश्चिमी यूपी, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और उत्तराखंड में आंधी के साथ हल्की बारिश (Rain Alert) हो सकती है. हालांकि यह राहत अस्थाई होगी और उत्तर भारत के लोगों को मानसून के आगमन तक तेज गर्मी और उमस से जूझना पड़ेगा. 

इन राज्यों में 5 दिनों तक लू का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार में गंभीर श्रेणी की लू चलने का अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट 13 जून यानी आज से शुरू करके अगले 5 दिनों के लिए है. वहीं दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में ऊंचा तापमान और गर्मी का सितम तो बना रहेगा लेकिन लू चलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news