West Bengal Election 2021: 'मैं दुखी और शर्मिंदा हूं, आज तक ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा...': ममता बनर्जी
Advertisement
trendingNow1883016

West Bengal Election 2021: 'मैं दुखी और शर्मिंदा हूं, आज तक ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा...': ममता बनर्जी

West Bengal Assembly Election 2021l: बंगाल चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है.

 

ममता बनर्जी (फोटो साभार: ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) में चार चरणों का मतदान अभी बाकी है. इस बीच राज्य में राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. बीजेपी (BJP) 200 से अधिक सीट के साथ जीत का दावा कर रही है तो तृणमूल कांग्रेस (TMC) एक बार फिर सत्ता में वापसी का दम भर रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दमदम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा.

'मैंने ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा...'

दमदम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, 'मैं वास्तव में दुखी और शर्मिंदा हूं. मैंने ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो बोलते समय सभी सीमाओं को लांघ जाता है. मैंने सभी धर्म के लोगों के लिए काम किया है. मैंने क्या नहीं किया है? अब एक ही चीज रह गई है, भाजपा हटाओ देश बचाओ.'

चुनाव आयोग को नसीहत

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लेफ्ट और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दोनों दलों को भाजपा (BJP) का एजेंट बताया. चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, 'मैं चुनाव आयोग (Election Commission) से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि सिर्फ भाजपा की न सुनें, सभी की सुनें, पक्षपाती न बनें.'

कूचबिहार हिंसा के बाद बढ़ी तल्खी

बता दें, पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत के बाद चुनाव आयोग ने कूचबिहार में किसी भी नेता के प्रवेश पर रोक लगा दी थी. इसके एक दिन बाद रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग पर उनके खिलाफ खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि शोक संतप्त परिवारों से उन्हें मिलने से रोकने के लिए केवल प्रतिबंध लगाया गया है. मुख्यमंत्री ने पहले ही सीतलकुची जाने की घोषणा कर दी थी.

यह भी पढ़ें: West Bengal Election 2021: ममता पर PM मोदी का निशाना, बोले- दलितों को चरित्र प्रमाण पत्र बांट रही दीदी

आयोग पर लगातार निशाना

रविवार को ममता ने कहा, 'सीतलकुची में जो कुछ हुआ है, वह पूरी तरह नरसंहार है और उसके बाद आयोग जो कर रहा है वह अविश्वसनीय है. पहले, उन्होंने लोगों को मार दिया है और अब वे सभी सबूतों को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. वे केवल भाजपा को संतुष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. यह प्रतिबंध केवल मुझे शोक संतप्त परिवारों से मिलने से रोकने के लिए है.'

(INPUT: ANI)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news