Cooch Behar violence: ममता बनर्जी (Mamata banerjee) ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) घटना के विरोध में रविवार को पूरे राज्य में रैलियां करेगी.
Trending Photos
सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कूच बिहार के सीतलकूची में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधा है. बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह रैलियां करने के बाद कूच बिहार रवाना होंगी और उस स्थल का दौरा करेंगी, जहां मतदान के दौरान गोलीबारी हुई.
ममता बनर्जी ने कहा है, 'आज की घटना के लिए पूरी करह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं.' ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह पर इस घटना के षणयंत्र का आरोप लगाते हुए कहा, 'मैं इस घटना के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकती क्योंकि वे गृह मंत्री के आदेश पर काम कर रहे हैं.'
Home Minister Amit Shah is completely responsible for today's incident and he himself is the conspirator. I don't blame central forces because they work under Home Minister's order: West Bengal CM Mamata Banerjee in Siliguri pic.twitter.com/zWwh4hqJvF
— ANI (@ANI) April 10, 2021
ममता बनर्जी ने मांग की कि शाह को इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) घटना के विरोध में रविवार को पूरे राज्य में रैलियां करेगी और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपराह्न दो से अपराह्न चार बजे तक काले बैज पहनकर शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन करने को कहा.
VIDEO-
ममता बनर्जी ने एक रैली के दौरान कहा, 'मुझे इस बात की लंबे समय से आशंका थी कि सुरक्षाबल इस प्रकार की कार्रवाई करेंगे. भाजपा जानती है कि उसने लोगों का जनाधार खो दिया है, इसलिए वह लोगों को मारने का षड्यंत्र रच रही है.’ उन्होंने कहा, ‘यदि आप चुनाव की शुरुआत होने से लेकर अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या की गिनती करें, तो करीब 17-18 लोग मारे जा चुके हैं. कम से कम 12 लोग केवल हमारी पार्टी के थे.’
ममता बनर्जी ने कहा है, इस घटना पर इलेक्शन कमीशन को स्पष्टीकरण देना चाहिए. बनर्जी ने कहा, ‘चुनाव आयोग ने वरिष्ठ आईपीएस सुरजीत कार पुरकायस्थ को हटा दिया. आरपीएफ के जूनियर लेवल के रिटायर्ड अधिकारी एवं मेरे ओएसडी अशोक चक्रवर्ती को हटा दिया. फिर भी चुनाव आयोग निगरानी के लिए यहां रिटायर्ड अधिकारियों को ला रहा है.’
(इनपुट: एजेंसी)
LIVE TV