Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपने तीसरे कार्यकाल के लिए आज (10 मई) मंत्रिमंडल का गठन करने जा रही है और उनके कुछ पुराने वफादारों के अलावा कुछ नए चेहरों के शपथ लेने की संभावना है. बता दें इससे पहले ममता बनर्जी ने 5 मई को लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के मंत्रिमंडल में राजनीतिक दिग्गजों के अलावा नए चेहरों को भी जगह दिया जा सकता है. सुबह 10.45 बजे राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 24 कैबिनेट और 19 राज्य मंत्रियों सहित कुल 43 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है.
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंत्रिस्तरीय विभागों का खुलासा नहीं किया, लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि अमित मित्रा की वित्त मंत्री के रूप में वापसी की संभावना है. हालांकि हाल ही में संपन्न हुए राज्य के विधान सभा चुनाव में वह नहीं लड़े थे.
रिपोर्ट के अनुसार, अमित मित्रा के अलावा ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के कैबिनेट में पार्थ चटर्जी, जावेद खान और मलय घटक जैसे वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा अभिनेता बीरभा हांसदा और क्रिकेटर मनोज तिवारी को भी राज्य मंत्री बनाए जाने की संभावना है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधान सभा की 294 सीटों में से 292 सीटों पर 8 चरणों में मतदान हुए थे. 2 मई को मतगणना में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 213 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हिस्से में सिर्फ 77 सीटें आईं. वहीं लेफ्ट और अन्य को 1-1 सीट मिली है. दो सीटों पर उम्मीदवारों की मौत की वजह से चुनाव नहीं हुए थे और उन सीटों पर 16 मई को वोट डाले जाएंगे.
लाइव टीवी