Trending Photos
कोलकाता: चुनावी नतीजों से ठीक पहले और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल में नए सिरे से सख्त पाबंदियां लागू की हैं. सरकार ने शनिवार को जारी आदेश में कहा, ‘स्वास्थ्य सेवा देने वाले प्रतिष्ठान, बिजली, टेलीकॉम, परिवहन, किराना, मांस, मिठाई की दुकानें, दूध आपूर्ति पाबंदियों से मुक्त रहेंगे.’ इससे पहले शुक्रवार को आदेश जारी कर सभी शॉपिंग मॉल, ब्यूटी पार्लर, रेस्तरां, स्पोर्ट स्टेडियम, जिम, स्पा और स्विमिंग पूल को तत्काल बंद करने को कहा था. इस आदेश के मुताबिक बाजार भी सुबह 7 से 10 बजे तक और शाम को तीन से पांच बजे तक ही खोले जा सकेंगे.
पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने Covid-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को शादी समारोह एवं पारिवारिक कार्यक्रमों में 50 से अधिक मेहमानों के शामिल होने पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ें: कोरोना: इस राज्य में गंभीर बामीरियों से ग्रसित और प्रेग्नेंट महिलाओं को काम से छूट
एक अधिकारी ने कहा, ‘कल के आदेश की निरंतरता में हमने शादी समारोहों और पारिवारिक कार्यक्रमों में मेहमानों की संख्या 50 तक सीमित करने का फैसला किया है. उन्हें मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने के साथ-साथ सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा.’ इससे पहले राज्य सरकार ने महामारी के हालात में सुधार होने पर शादी समारोहों में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी थी.
LIVE TV