West Bengal Amit Shah Rally: गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से पूछा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने आपका क्या बिगाड़ा है? अगर आप केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को पश्चिम बंगाल में लागू होने देतीं तो यहां के गरीब लोगों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता. आप गरीबों को मिलने वाले लाभ को क्यों रोक रही हैं?
Trending Photos
हावड़ा: देश के गृह मंत्री अमित शाह ने आज (रविवार को) पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रही बीजेपी की रैली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. इस दौरान अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनेगी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) को उखाड़कर फेंक देंगे. 10 साल में टीएमसी ने क्या किया? यहां तानाशाही और तुष्टिकरण किया गया. ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की जनता कभी माफ नहीं करेगी.
अमित शाह (Amit Shah) ने आगे कहा कि 10 साल पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) की जनता परिवर्तन चाहती थी. आम जनता चाहती थी कि उसके घर में बिजली पहुंचे, पानी पहुंचे. लेकिन ममता बनर्जी की सरकार ने ऐसा नहीं किया. इस बीच पीएम मोदी की सरकार ने पश्चिम बंगाल की जनता को उज्जवला योजना के तहत फ्री में एलपीजी सिलेंडर दिए और जनधन योजना के तहत खाते खोले.
ये भी पढ़ें- Live: किसान आंदोलन पर सर्वखाप की महापंचायत में नहीं पहुंचा एक भी किसान, पुलिसबल तैनात
गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से पूछा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने आपका क्या बिगाड़ा है? अगर आप केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को पश्चिम बंगाल में लागू होने देतीं तो यहां के गरीब लोगों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता. आप गरीबों को मिलने वाले लाभ को क्यों रोक रही हैं?
अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान वादा किया कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू किया जाएगा. पश्चिम बंगाल के हर एक निवासी को इस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- नेपाल के दो पूर्व प्रधानमंत्री जमीन पर बैठकर दे रहे हैं धरना, जानिए कारण
गृह मंत्री ने आगे कहा कि ममता बनर्जी आप पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने से रोक नहीं पाएंगी. जनता ने मन बना लिया है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने वाली है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी में टीएमसी और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं. चुनाव आते-आते ममता बनर्जी अकेली खड़ी रह जाएंगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां के किसानों के साथ धोखा किया है. केंद्र सरकार की योजना रोकने की वजह से पश्चिम बंगाल के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 6000 रुपये नहीं मिल पा रहे हैं.
LIVE TV