West Bengal: 8 दिनों तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, सरकार को इस वजह से लेना पड़ा अहम फैसला
Advertisement
trendingNow11116821

West Bengal: 8 दिनों तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, सरकार को इस वजह से लेना पड़ा अहम फैसला

पश्चिम बंगाल की सरकार ने राज्य के 7 जिलों में 8 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं (Internet Service) को बंद करने की घोषणा की है. यह फैसला सोमवार से लागू होगा लेकिन राज्य में 10 मार्च को इंटरनेट चालू रहेगा, क्योंकि उस दिन 5 अन्य राज्यों के चुनाव नतीजे आने हैं.

West Bengal: 8 दिनों तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, सरकार को इस वजह से लेना पड़ा अहम फैसला

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सरकार ने राज्य के 7 जिलों में 8 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं (Internet Service) को बंद करने की घोषणा की है. सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार, जलपाइगुड़ी, बीरभूम और दार्जिलिंग जिले में इंटरनेट सस्पेंड किया जाएगा.

  1. पश्चिम बंगाल में इंटरनेट सेवाएं रोकने का फैसला
  2. 7 जिलों में 8 दिनों तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं
  3. सोमवार से राज्य में शुरू होने हैं 10वीं के एग्जाम्स

इन दिनों बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, बीरभूम और दार्जिलिंग जिलों के अंतर्गत आने वाले कुछ प्रखंडों में 7 से 9 मार्च, 11 से 12 मार्च और 15 से 16 मार्च को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:15 तक प्रतिबंध लगाया जाएगा. इस दौरान वॉयस कॉल, SMS पर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. सरकारी आदेश के अनुसार, 10 मार्च को यूपी, गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों की मतगणना के दौरान इंटरनेट सेवाएं बंद नहीं होंगी. 

यह भी पढ़ें: श्रीनगर में लाल चौक के पास आतंकी हमला, एक की मौत; पुलिसकर्मी समेत 21 लोग घायल

एग्जाम्स में चीटिंग रोकने को लिया गया फैसला

सरकार का यह फैसला आगामी राज्य बोर्ड परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए लिया गया है. बता दें कि इस साल माध्यमिक परीक्षा यानी कि क्लास 10th के एग्जाम्स 7 मार्च से शुरू होंगे और 16 मार्च को खत्म होंगे.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर! आपने भी की है ये गलती? एक झटके में रद्द हो जाएगा राशन कार्ड, जानें नए नियम

सरकार को मिली थी ऐसी रिपोर्ट

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार ने यह कदम इन क्षेत्रों में गैरकानूनी गतिविधियों से बचने के लिए उठाया है. बंगाल के गृह और पहाड़ी मामलों के विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने एक बयान में कहा, ‘सरकार को खुफिया रिपोर्ट मिली है कि इंटरनेट प्रसारण और वॉयस ओवर इंटरनेट टेलीफोनी पर कुछ क्षेत्रों में गैरकानूनी गतिविधियां की जा सकती हैं. इसलिए इंटरनेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.’ 

LIVE TV

Trending news