बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के पश्चिम बंगाल दौरे पर गुरुवार को टीएमसी (TMC) कार्यकर्ताओं ने पथराव किया. हमले में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की गाड़ी का शीशा भी टूट गया.
Trending Photos
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और सड़क को ब्लॉक करने की कोशिश की. बता दें कि जेपी नड्डा अपने पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन डायमंड हार्बर जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी पर टीएमसी (TMC) कार्यकर्ताओं ने पथराव किया.
प्रदर्शनकारियों ने 24 परगना जिले में डायमंड हार्बर के पास जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर पथराव किया. इस दौरान काफिले में शामिल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की गाड़ी का शीशा भी टूट गया. बीजेपी बंगाल ने वीडियो शेयर करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया.
TMC goons attacked Kailash ji at Sirakal more, Diamond Harbour. Aimed bricks at him. Why Pishi and Bhaipo are so scared? Shameful act of cowardice! Clearly Pishi & her goons are fearful of people’s support for BJP in West Bengal. #BengalSupportsBJP pic.twitter.com/v9hblXevu9
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) December 10, 2020
घटना के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं और स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस ने कहा, 'बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं और उनके काफिले को कुछ नहीं हुआ. देबिपुर, फाल्टा, डायमंड हार्बर में कुछ लोगों ने अचानक काफिले के पीछे चलने वाले वाहनों पर पत्थर फेंके. सभी लोग सुरक्षित हैं और स्थिति शांतिपूर्ण है. वास्तविक घटनाओं का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है.'
Everyone is safe and situation is peaceful. Matter is being investigated to find out actual happenings. 2/2
— West Bengal Police (@WBPolice) December 10, 2020
इससे पहले बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं पर मारीपीट का आरोप भी लगाया था. पार्टी ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल से पार्टी के बैनरों को भी फाड़ा गया. हालांकि तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने इन आरोपों से इनकार किया है.उनका कहना है कि ये आरोप 'निराधार' और 'राजनीति से प्रेरित' हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेपी नड्डा (JP Nadda) की सुरक्षा में चूक को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा है. सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव से इस संबंध में जवाब मांगा है. बता दें कि बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बंगाल में जेपी नड्डा के दौर को लेकर किए गए सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े किए थे.