Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई सोमेंदु अधिकारी के खिलाफ कांठी पुलिस स्टेशन में एफआईआर (Suvendu Adhikari Booked For Stealing Relief Material) दर्ज की गई. दोनों के खिलाफ कांठी म्युनिसिपालिटी (Kanthi Municipality) से राहत सामग्री चुराने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ शिकायत रतनदीप मन्ना ने बीते 1 जून को दर्ज करवाई. शिकायतकर्ता कांठी म्युनिसिपालिटी का पार्षद है. उन्होंने अधिकारी भाइयों के खिलाफ चोरी का आरोप लगाया है.
Ratnadip Manna, a member of Kanthi Municipal Administrative Board, made a complaint at Kanthi Police Station on 1st June against BJP's Suvendu Adhikari & his brother & former Municipal Chief Soumendu Adhikari of Kanthi Municipality pic.twitter.com/987eC1SaDH
— ANI (@ANI) June 5, 2021
शिकायत के अनुसार, 29 मई 2021 को सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई कांठी म्युनिसिपालिटी के पूर्व अध्यक्ष सोमेंदु अधिकारी के कहने पर म्युनिसिपालिटी के गोदाम का ताला जबरदस्ती खोलकर त्रिपाल उठा ले जाया गया. जिसकी कीमत लाखों रुपये है.
ये भी पढ़ें- तांत्रिक ने इलाज के बहाने रात में अकेले बुलाया, फिर महिला के साथ की हैवानियत
इसके अलावा शिकायत में ये भी आरोप लगाया गया कि बीजेपी नेताओं ने इस चोरी के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों की कथित रूप से मदद ली. चोरी के आरोप के बाद टीएमसी नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
जान लें कि बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 में नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराया था. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी सरकार बीजेपी नेताओं के खिलाफ बदले की कार्रवाई कर रही है और झूठे मुकदमों में फंसा रही है.
LIVE TV