अशोक डिंडा इस हमले में खुद भी घायल हो गए. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए खुद हमले की जानकारी दी है.
Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा के दूसरे दौर के लिए चुनाव प्रचार आज खत्म हो गया. लेकिन चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्व क्रिकेटर और अब बीजेपी प्रत्याशी अशोक डिंडा पर हमले की खबर आ रही है. डिंडा ने आरोप लगाया कि वो जब चुनाव प्रचार कर रहे थे, जब उनकी गाड़ी पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया. अशोक डिंडा मोयना सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
अशोक डिंडा इस हमले में खुद भी घायल हो गए. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए खुद हमले की जानकारी दी है. डिंडा ने ट्वीट करते हुए कहा कि तृणमूल के लोगों ने आज शाम 4 बजे बीडीओ कार्यालय के पास मुझ पर हमला किया.
গণতন্ত্রকে প্রহসনে পরিণত করেছে দিদির সরকার।@BJP4India @BJP4Bengal pic.twitter.com/CezTDb3uED
— Ashoke Dinda (@dindaashoke) March 30, 2021
ये भी पढ़ें: Drug Case में एक्टर Ajaz Khan अरेस्ट, NCB ने हिरासत में लिया
पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान के दिन बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई की कार पर भी हमला हुआ था. सौमेंदु अधिकारी की कार पर पुर्वी मेदिनीपुर जिले की कांथी विधानसभा में हमला किया गया था. हालांकि उस हमले में वो बाल बाल बच गए थे.