अपनी फिल्म 'एयरलिफ्ट' की सफलता से उत्साहित अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के साथ अपने बेटे आरव कुमार की तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। तस्वीर में पीएम मोदी मुस्कुराते हुए आरव के कान की खिंचाई कर रहे हैं। अक्षय के मुताबिक पीएम मोदी ने आरव को 'गुड ब्वॉय' बताया है। पीएम मोदी के साथ अपने बेटे की तस्वीर को लेकर अक्षय काफी खुश हैं। गौरतलब है कि अक्षय की फिल्म 'एयरलिफ्ट' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। अभिनेता ने ट्विटर पर पोस्ट किया है-
Trending Photos
नई दिल्ली : अपनी फिल्म 'एयरलिफ्ट' की सफलता से उत्साहित अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के साथ अपने बेटे आरव कुमार की तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। तस्वीर में पीएम मोदी मुस्कुराते हुए आरव के कान की खिंचाई कर रहे हैं। अक्षय के मुताबिक पीएम मोदी ने आरव को 'गुड ब्वॉय' बताया है। पीएम मोदी के साथ अपने बेटे की तस्वीर को लेकर अक्षय काफी खुश हैं। गौरतलब है कि अक्षय की फिल्म 'एयरलिफ्ट' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
उन्होंने लिखा, ‘एक पिता के जीवन में गौरवपूर्ण क्षण होता है जब प्रधानमंत्री दुलार से आपके बेटे के कान खींचें और उसे अच्छा बच्चा कहें।’
अक्षय की पत्नी ट्विकल खन्ना ने इस तस्वीर को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब वाकई एक तस्वीर हजारों शब्द बयां करती हो। बड़ा क्षण।’’ यह तस्वीर विशाखापत्तनम में इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू के दौरान खींची गयी थी।
Proud moment in a father's life, when the Prime Minister pulls your son's ear in jest & calls him a good boy ;) pic.twitter.com/0NWRyDtWh6
— Ranjit Katiyal (@akshaykumar) February 6, 2016