Interesting Fact: अंडे के अंदर चूजे को कहां से मिलती है ऑक्सीजन, जबकि पूरी तरह से होता है पैक? बेहद दिलचस्प है वजह
Advertisement
trendingNow11089241

Interesting Fact: अंडे के अंदर चूजे को कहां से मिलती है ऑक्सीजन, जबकि पूरी तरह से होता है पैक? बेहद दिलचस्प है वजह

Knowledge: आपने कभी सोचा है कि जब अंडा पूरी तरह से बंद होता है, तो उसके भीतर चूजा यानी भ्रूण जिंदा कैसे रहता है? आखिर उसे ऑक्सीजन कहां से मिलती है. आइए बताते हैं..

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: किसी भी जीव को जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है. फिर चाहे वो इंसान हो, जानवर या कोई पक्षी. लेकिन आपने देखा होगा कि पक्षी अंडे देते हैं. पक्षी का अंडा पूरी तरह से बंद होता है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि जब अंडा पूरी तरह से बंद होता है, तो उसके भीतर चूजा यानी भ्रूण जिंदा कैसे रहता है? आखिर उसे ऑक्सीजन कहां से मिलती है. आइए बताते हैं इसका सच.

  1. देखने में अंडा लगता है पूरी तरह पैक
  2. वायु कोशिका में भरी होती है ऑक्सीजन
  3. अंडे में होते हैं 7000 से ज्यादा छेद

झिल्लियों के बीच होती है ऑक्सीजन

इस सवाल तक पहुंचने में कई साल लग गए. आपने देखा होगा कि अंडा एक कठोर खोल (shell) होता है, जिसे देखने पर ये पूरी तरह से पैक लगता है. लेकिन उसके नीचे झिल्लियां (membrane) होती हैं. जो हमें सामान्य तौर पर दिखाई नहीं देती. झिल्लियों के बीच एक छोटी वायु कोशिका (air cell) होती है. इसी के अंदर ऑक्सीजन भरी होती है.

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आंतक के खिलाफ बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने दो आंतकी किए ढेर

अंडे में होते हैं 7000 से ज्यादा छेद

आपको जानकर हैरानी होगी कि मुर्गी के अंडे के खोल में 7,000 से ज्यादा छेद होते हैं. अगर आप magnifying glass की मदद से अंडे को ध्यान पूर्वक देखेंगे तो उसके अंदर आपको छोटे-छोटे छेद (pores) दिखाई देंगे. इनमें से ना केवल ऑक्सीजन अंदर जाती है बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड बाहर भी आती है.

ये भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर की पाकिस्तानी दोस्त का खुलासा, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कही ये बात

छेदों से ही मिलता है चूजे को पानी

इतना ही नहीं इन्हीं कोशिकाओं की मदद से चूजे को पानी भी मिलता है. भ्रूण के पूर्ण विकसित हो जाने के बाद विहंग शिशु अंडे रूपी कैदखाने से बाहर आने के लिए अपनी चोंच से बार-बार प्रहार करता है. इससे अंडे के बीचों-बीच या अन्य किसी चौड़े स्थल पर एक दरार हो जाती है, जिससे चूजा बाहर निकल आता है. जब वो बाहर आता है तो एक तरल पदार्थ से भीगा रहता है. लेकिन जल्द ही हवा के संपर्क में आने से सूख जाता है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news