शिरडी से कहां गायब हो रहे लोग, लापता लोगों की सूची देखकर बॉम्बे हाईकोर्ट भी हैरान
Advertisement
trendingNow1612105

शिरडी से कहां गायब हो रहे लोग, लापता लोगों की सूची देखकर बॉम्बे हाईकोर्ट भी हैरान

वहीं शिरडी में उसे ढुंढने का प्रयास विफल रहा तो उन्होंने शिरडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस अब तक मनोज सोनी की पत्नी को नहीं ढूंढ पाई है. अब मनोज सोनी ने आरटीआई दायर कर जानकारी मांगी है तो पता चला कि 2017 में 10 महिने में 65 लोग शिरडी से गायब हुए. वहीं पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 2017 में 71 लोग शिरडी से लापता हुए.

शिरडी से कहां गायब हो रहे लोग, लापता लोगों की सूची देखकर बॉम्बे हाईकोर्ट भी हैरान

प्रशांत शर्मा, शिरडी: साईंबाबा के दर्शन के लिए प्रतिदिन 60 हजार लोग आते हैं. उत्सव और छुट्टी के दिन यही संख्या 1 लाख के भी पार पहुंचता है. ऐसे में भीड़ में लोगों के लापता होने की घटना भी घटी है. ऐसी ही एक महिला के लापता होने की घटना साल 2017 के अगस्त महीने में घटी थी. इंदौर से आई साईंभक्त मनोज सोनी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दर्शन के लिए शिरडी आए थे. 

साईं दर्शन के बाद साईं प्रसादालय में परिवार के साथ भोजन किया. भोजन के बाद पत्नी ने बताया कि वह कुछ वस्तू खदीदने के लिए मार्केट जा रही है. वह शिरडी के बाजार में गई लेकिन, 3 साल बाद भी वापस नहीं लौटी.

वहीं शिरडी में उसे ढुंढने का प्रयास विफल रहा तो उन्होंने शिरडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस अब तक मनोज सोनी की पत्नी को नहीं ढूंढ पाई है. अब मनोज सोनी ने आरटीआई दायर कर जानकारी मांगी है तो पता चला कि 2017 में 10 महिने में 65 लोग शिरडी से गायब हुए. वहीं पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 2017 में 71 लोग शिरडी से लापता हुए.

ये भी देखें...

 

इस संदर्भ में मनोज सोनी ने बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच में याचिका दायर की थी. इसकी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों से युवा और महिलाएं होते हैं. ऐसे में महिलाओं को गलत काम में लगाने का रैकेट तो नहीं है. या कहीं ये मानव अंगों की तस्करी का मामला तो नहीं है. शिरडी पुलिस को ऐसे मामलों की जांच के आदेश दिए गए हैं.

वहीं याचिकाकर्ता मनोज सोनी का कहना है कि मेरी लापता पत्नी को शिरडी पुलीस खोज नहीं पाई. ऐसे में वह जल्दी खोज कर लाए यही उम्मीद करता हूं. इस मामले में पुलिस अधीक्षक को सर्च मुहिम चलाने का आदेश हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने दिया है.

आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार 71 लोग लापता होने की शिकायत दर्ज थी. उसमें से 45 लोगों को पुलिस ने खोज लिया है. 26 लोग अभी भी लापता हैं. वहीं 2018 में 82 लोग शिरडी से लापता हुए थे. उसमें से 58 लोग ढूंढ लिए गए हैं. 24 लोग अभी भी लापता हैं. 

2019 में अब तक 82 लोगों के लापता होने की रिपोर्ट लिखी गई है. उसमें से 68 लोगों की खोज हुई है. वहीं 14 अभी भी लापता हैं. तीन साल में 64 लोगों का अभी तक कोई अता पता नहीं है. वहीं शिरडी के पुलिस उप अधीक्षक सोमनाथ वाकचौरे का कहना है कि जो लोग लापता हुए हैं उसमें भक्तों की संख्या कम है. शिरडी के पुलिस थाने के तहत आने वाले सीमा के लोग इन लापता लोगों में है. वहीं शिरडी के ग्रामीणों ने भी 20 दिसंबर को शिरडी की कानून व्यवस्था लेकर ग्रामसभा का आयोजन किया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news