Trending Photos
Advaita Kala connection with Sukesh Chandrashekhar: सुकेश चंद्रशेखर मामले में ED ने कारवाई करते हुये जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की 7.25 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. अटैच की गई संपत्ति में 7.12 करोड़ की बैंक में जमा फिक्स डिपोजिट है और बाकी के कुछ तोहफे हैं जो सुकेश ने जैकलीन को दिये थे.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बताया कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने दिल्ली की जेल में बंद रहकर भी 200 करोड़ से ज्यादा की उगाही की और इन पैसों को अपनी अय्याशी और फिल्मी अभिनेत्रियों पर उड़ाया. इसी पैसों में से उसने करीब 5.71 करोड़ रुपयों के तोहफे दिये थे. इसके अलावा सुकेश ने जैकलीन के परिवार के लोगों को USD 172913 और AUD 26740 दिये थे जो उसने हवाला कारोबारी अवतार सिंह कोचर के जरिये हवाला से भिजवाये थे.
इसके अलावा जो खास बात है वह ये कि सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बैठकर ही जैकलीन की तरफ से स्क्रिप्ट राइटर अद्वैत काला को 15 लाख रुपये भिजवाये थे. ये पैसे इसलिये भिजवाये गये थे क्योंकि जैकलीन एक वेब सीरीज बनाना चाहती थीं और उसके लिये अद्वैत काला को कहानी लिखने के लिये कहा गया था.
दरअसल जैकलीन ने जुलाई 2021 में अद्वैत काला से खुद के लिये एक वेब सीरीज लिखने का कॉन्ट्रैक्ट किया था जिसके लिये अद्वैत काला ने जैकलीन को करीब 30 लाख की मांग की थी. 29 जुलाई 2021 को जैकलीन ने अद्वैत को इमेल भेजा था जिसके बाद 30 जुलाई 2021 को अद्वैत ने प्रोजेक्ट पर काम करने के लिये 30 लाख की मांग की.
इसके अलावा काम को तुरंत शुरू करने के लिये 15 लाख एडवांस में भी भेजने की मांग की, जिस पर जैकलीन ने मंजूरी देते हुये अद्वैत काला से उसका पता पूछा और कहा कि पैसे जल्द ही उस तक पहुंच जाएंगे क्योंकि जैकलीन मुंबई में थीं और अद्वैत काला गुरुग्राम में रहती थीं.
ये भी पढ़ें: UP में बिजली संकट पर आया CM योगी का बयान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
दो अगस्त 2021 को जैकलीन ने अद्वैत को बताया कि कुछ ही देर में एक आदमी उसके पास 15 लाख रुपये नकद लेकर आ जाएगा और पैसे लेने के बाद अद्वैत काला ने जैकलीन को Whatsapp पर पैसे लेने की जानकारी भी दी. ईडी ने अपने बयान में बताया है कि जैकलीन की तरफ से अद्वैत काला को दिये गये इन 15 लाख को भी अटैच किया गया है क्योंकि ये पैसे भी सुकेश चंद्रशेखर की 200 करोड़ की ठगी में से दिये गये थे.
अद्वैत काला एक मशहूर नॉवलिस्ट और स्क्रिप्ट राइटर है. अद्वैत काला ने कई फिल्मों के लिये कहानियां लिखी हैं और टीवी न्यूज चैनलों पर डिबेट में भी हिस्सा लेती रही हैं. अद्वैत के पिता एक रिटार्यड ब्यूरोक्रेट हैं और एक बहन है जो अमेरिका में रहती है. अद्वैत गुरुग्राम में रहती हैं और जैकलीन से पैसे मिलने के कुछ ही दिनों बाद ED ने अद्वैत को पूछताछ के लिये बुलाया था और बयान भी दर्ज किये थे.
अद्वैत ने ED को दिये अपने बयान में बताया था कि कैसे जैकलीन ने उससे संपर्क किया और 15 लाख रुपये भिजवाये थे. अद्वैत ने अपने बयान में बताया था कि उसके पास DLF चेयरमैन के सेक्रेटरी के नाम पर फोन आया था और उसने कहा था कि वो जैकलीन की तरफ से बोल रहा है और जैकलीन की तरफ से एक पैकेट डिलीवर करना है. उस शख्स ने बताया कि उसके ऑफिस से एक आदमी आकर पैकेट डिलीवर कर जायेगा.
सुकेश ने जैकलीन को सुरेश तपोरिया नाम के शख्स के जरिये 'एसपुएला' नाम का एक महंगा घोड़ा, Gucci के 3 डिजायनर बैग, Chanel, दो Gucci के जिम वीयर आउटफिट, Louis Vuitton Shoes का एक जोड़ा, गुच्ची के डिजाइनर बैग, 2 जोड़ी हीरे की कान की बालिया, ब्रेसलेट, मल्टी कलर के पत्थर, 2 Hermes Bracelets तोहफे में दिये थे और इसके अलावा जैकलीन के माता-पिता और भाई को भी पैसे भिजवाये थे.
ईडी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुये सुकेश चंद्रशेखर की भी 45 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया था जिसमें चेन्नई में एक बंगला और 26 महंगी कारे थीं. इसके अलावा कुछ नकदी और महंगी चीजें भी थीं जिसे अटैच किया गया था. इस मामले में ED अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें सुकेश चंद्रशेखर, पत्नी लीना पॉल मारिया, जैकलीन से दोस्ती करवाने वाली पिंकी ईरानी और हवाला ऑपरेटर समेत दिल्ली जेल के अधिकारी शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है जिस पर कोर्ट ने संज्ञान भी ले लिया है.
LIVE TV