कौन हैं महाराष्ट्र की ऋता आव्हाड, जिन्होंने ओसामा बिन लादेन की तुलना अब्दुल कलाम से की, आतंकी की जीवनी पढ़ने को कहा
Advertisement
trendingNow12448954

कौन हैं महाराष्ट्र की ऋता आव्हाड, जिन्होंने ओसामा बिन लादेन की तुलना अब्दुल कलाम से की, आतंकी की जीवनी पढ़ने को कहा

Who Is Ruta Awhad: महाराष्ट्र की ऋता आव्हाड इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने ओसामा बिन लादेन की तुलना भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से करके एक एक विवाद खड़ा कर दिया है. आइए जानते हैं कौन हैं ऋता आव्हाड जो बच्चों से कह रही आतंकी ओसामा बिन लादेन की जीवनी पढ़ने को. बीजेपी ने क्या लगाया अरोप. 

कौन हैं महाराष्ट्र की ऋता आव्हाड, जिन्होंने ओसामा बिन लादेन की तुलना अब्दुल कलाम से की, आतंकी की जीवनी पढ़ने को कहा

Jitendra Awhad Ruta Awhad Video Viral: ऋता आव्हाड इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने एक स्कूल कार्यक्रम में विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि बच्चों को ओसामा बिन लादेन की बायोग्राफी पढ़नी चाह‌िए. जानें कौन हैं ऋता आव्हाड, जिनके बयान पर मच गया बवाल. सबसे पहले जानें क्या है ऋता आव्हाड का विवादित बयान. 

'ओसामा बिन लादेन पैदाइशी आतंकी नहीं था'
ठाणे में गुरुवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए ऋता आव्हाड ने कहा, 'आपको ओसामा बिन लादेन की जीवनी पढ़नी चाहिए. एपीजे अब्दुल कलाम जिस तरह राष्ट्रपति बने, उसी तरह ओसामा बिन लादेन आतंकवादी बना था. लेकिन वह आतंकवादी क्यों बना? यह समाज ही था जिसने उसे ऐसा बनने के लिए मजबूर किया. वह पैदाइशी आतंकी नहीं था. वह फ्रस्टेशन में आतंकवादी बना.' जिसके बाद उनका भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर खूब सारे रिएक्‍शन आ रहे हैं. 

ऋता आव्हाड ने एपीजे कलाम की तुलना ओसामा से की

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हो रहे वीडियो आव्हाड को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "ओसामा बिन लादेन की जीवनी पढ़ें. जिस तरह एपीजे अब्दुल कलाम कलाम साहब बन गए, उसी तरह ओसामा भी आतंकवादी बन गया. लेकिन वह आतंकवादी क्यों बना? वह पैदा नहीं हुआ था. समाज ने उसे आतंकवादी बनाया. वह हताशा में आतंकवादी बन गया."

आप भी देखें विवादित वीडियो:-

कौन हैं ऋता आव्हाड?
शरद पवार गुट के एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड की पत्नी हैं ऋता आव्हाड. उनकी एक बेटी नताशा आव्हाड. उनके पिता ट्रेड यूनियन नेता दत्ता हैं. वहीं जितेंद्र आव्हाड महाराष्ट्र के एक भारतीय राजनेता हैं. वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)से हैं. जितेंद्र आव्हाड ठाणे जिले के मुंब्रा-कलवा से तीन बार के विधायक हैं. वह शरद पवार के करीबी सहयोगी भी हैं. 

बीजेपी ने साधा निशाना
बीजेपी ने विवादित बयान पर निशाना साधा है और भाजपा नेता शहजाद पूनवाला ने कहा, 'जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ने खुले मंच पर बच्चों से ओसामा बिन लादेन की जीवनी पढ़ने का आग्रह किया, जैसे वे एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी पढ़ते हैं, ताकि वे समझ सकें कि वह आतंकवादी कैसे बना. आतंकवादियों का बचाव करना भारत ब्लॉक की आदत बन गई है."

Trending news