Corona से मरने वाले 25 प्रतिशत लोग भारत में, हर घंटे जा रही 150 जान
Advertisement
trendingNow1896626

Corona से मरने वाले 25 प्रतिशत लोग भारत में, हर घंटे जा रही 150 जान

बीते दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या ने 4 लाख के आंकड़े को पार कर ली है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 दिन से लगातार कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 30,000 के पार है.

 

कॉन्सेप्ट इमेज.

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर काल बन कर आई है. हर दिन कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी. ऐसे में अब डब्ल्यूएचओ ने बताया कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 46 प्रतिशत मामले भारत में हैं और पिछले हफ्ते इस महामारी से दुनियाभर में जान गंवाने वाले लोगों में 25 प्रतिशत लोगों की मौत भारत में हुई.

लगातार कोरोना से 30,000 के पार मौत

गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना (Coronavirus) के नए मरीजों की संख्‍या ने 4 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है. देश (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4.14 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं 3,927 मरीजों की महामारी के कारण मौत हुई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 दिन से लगातार कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 30,000 के पार है. बीते 10 दिनों में 10 दिन में कोरोना से 36,110 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. 

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने जारी किया आंकड़ा

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के मुताबिक अमेरिका में पिछले 10 दिनों में कोरोना से 34,798 मौतें हुई हैं. वहीं ब्राजील में पिछले 10 दिन में ये आंकड़ा 32,692 रहा है. मेक्सिको और ब्रिटेन में इसी दौरान क्रमशः 13,897 और 13,266 मौते हुई हैं. वहीं भारत में कोरोना की दूसरी लहर से हालात बेकाबू हो गए हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में 4,14,554 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं बुधवार को 4,12,784 मामले सामने आए थे.

13 राज्‍यों में बीते 24 घंटें में 100 लोगों से अधिक की मौत

भारत में 13 राज्‍य ऐसे हैं, जहां पिछले 24 घंटे के अंदर 100 से अधिक लोगों की मौत रिकॉर्ड की गई है. उत्‍तराखंड के अलावा तमिलनाडु, हरियाणा, राजस्‍थान, पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड, गुजरात और पश्चिम बंगाल में कोरोना (Coronavirus) से पिछले 24 घंटे में 100 से अधिक मौत दर्ज की गई है. जनसंख्‍या की दृष्टि से 13 में से सबसे छोटे राज्‍य उत्‍तराखंड में गुरुवार को 151 मौत के मामले सामने आए हैं. वहीं महाराष्‍ट्र एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. माराष्ट्र में बीते दिन कोरोना से 853 मौत हुई हैं. उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली और कर्नाटक में मौत का ये आंकड़ा 300 से अधिक था. वहीं छत्‍तीसगढ़ में कोरोन से होने वाली मौत की संख्‍या 200 के पार हो गई. 

गुरुवार को लगातार 16वें दिन भारत (India) में कोरोना संक्रमितों (Corona Patients) की संख्‍या 3 लाख से अधिक रही. वहीं महाराष्‍ट्र में कोरोना मरीजों की संख्‍या में भी 5वें दिन अचानक उछाल देखा.

राज्यवार कोरोना के गुरुवार को आए मामले: 

   राज्य मामले
1. महाराष्‍ट्र 62,194
2. कर्नाटक   49,058
3. केरल 42,464
4. तमिलनाडु 24,898
5. पश्चिम बंगाल 18,431
6. ओडिशा 10,521
7. पंजाब 8,874
8. उत्तराखंड 8,517
9. असम 4,936
10. जम्‍मू-कश्‍मीर 4,926
11. हिमाचल प्रदेश 3,942
12. गोवा  3,869
13. मेघालय  347

ये भी पढ़ें: Corona Pandemic में भारत के साथ खड़ा हुआ UN, 10 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ भेजी बड़ी मदद

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news