आजम खान के घर में किसने फेंकी तंत्र-मंत्र की चीजों से भरी पोटली? पत्नी तंजीन फातिमा ने जताई साजिश की आशंका
Advertisement
trendingNow11633859

आजम खान के घर में किसने फेंकी तंत्र-मंत्र की चीजों से भरी पोटली? पत्नी तंजीन फातिमा ने जताई साजिश की आशंका

Azam Khan News: पुलिस सूत्रों ने बताया कि खान के आवास में गुरुवार को एक व्‍यक्ति ने काली पन्नी में लिपटी पोटली फेंकी और इसमें लाल कपड़ा एवं जादू-टोने से जुड़ी सामग्री मिलने की बात बताई जा रही है.

आजम खान के घर में किसने फेंकी तंत्र-मंत्र की चीजों से भरी पोटली?  पत्नी तंजीन फातिमा ने जताई साजिश की आशंका

UP News: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्‍ठ नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री आजम खान के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर एक पोटली फेंकी और ऐसा बताया जा रहा है कि इस पोटली में लाल कपड़ा एवं तंत्र-मंत्र से जुड़ी चीजें मिली हैं. पुलिस ने आजम खान के परिजनों की शिकायत पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खान के आवास में गुरुवार को एक व्‍यक्ति ने काली पन्नी में लिपटी पोटली फेंकी और इसमें लाल कपड़ा एवं जादू-टोने से जुड़ी सामग्री मिलने की बात बताई जा रही है. पोटली फेंकने वाले व्यक्ति की तस्‍वीर खान के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नजर आ रही है.

खान की पत्नी ने जताई साजिश की आशंका
खान की पत्नी एवं पूर्व सांसद डॉ. तज़ीन फातिमा ने रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को पत्र लिखकर इस घटना के पीछे षड्यंत्र की आशंका जताई है.

फातिमा ने अपने पत्र में सवाल उठाया कि जब उनके आवास पर 24 घंटे वाई श्रेणी की सुरक्षा तैनात है, तो यह घटना कैसे हुई. उन्होंने पत्र में लिखा, ‘बेशुमार झूठे मुकदमे लगाकर रामपुर को बर्बाद करने वाला प्रशासन किसी भी हद तक जा सकता है.’

पुलिस ने क्या कहा?
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ संसार सिंह ने इस मामले में पूछे जाने पर बताया कि गुरुवार देर रात सूचना मिली थी कि आजम खान के आवास पर एक पोटली फेंकी गयी है और उस पोटली में टोपी एवं कुछ कपड़े हैं. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार यह घटना सुबह छह बजकर 17 मिनट की है.

सिंह ने कहा कि पोटली फेंकने वाले व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है और उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘इस मामले में सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही को लेकर भी जांच की जाएगी.’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोटली को अपने कब्जे में ले लिया है.

गौरतलब है कि आजम खान रामपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और रामपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 बार विधायक रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों भड़काऊ भाषण देने मामले में यहां की एक स्थानीय अदालत द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी.

(इनपुट - भाषा)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news