JNU News: JNU में श्रीराम के अपमान पर भड़के ​​ABVP के कार्यकर्ता, कैंपस में शुरू किया विरोध प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow12495326

JNU News: JNU में श्रीराम के अपमान पर भड़के ​​ABVP के कार्यकर्ता, कैंपस में शुरू किया विरोध प्रदर्शन

JNU News in Hindi: दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों के घेरे में है. आरोप है कि लेफ्ट विंग के छात्रों ने वीर सावरकर के साथ ही भगवान राम के बारे में अभद्र टिप्पणी की है, जिसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता भड़क उठे हैं.

 

JNU News: JNU में श्रीराम के अपमान पर भड़के ​​ABVP के कार्यकर्ता, कैंपस में शुरू किया विरोध प्रदर्शन

ABVP workers get angry in JNU: दिवाली से ठीक पहले एक विवाद दिल्ली की JNU से भी सामने आया है. इस बार विवाद की वजह बताई जा रही है प्रभु श्रीराम का अपमान. JNU में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लेफ्ट संगठनों पर आरोप लगाया है. ABVP का दावा है कि एक मीटिंग के दौरान लेफ्ट संगठनों के छात्र पहले एक अभद्र टिप्पणी की और उसके बाद प्रभु श्रीराम को लेकर भी अपशब्द बोले. इस कथित भाषण के बाद ABVP के कार्यकर्ता परिसर में प्रदर्शन पर बैठ गए हैं.

ABVP कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

क्या वाकई JNU में प्रभु श्रीराम का अपमान किया गया. अगर अभद्र टिप्पणी की गई तो उसे लेकर क्या कदम उठाए गए. रात के अंधेर में JNU कैंपस के सन्नाटे को चीरा इस नारेबाजी ने. जय श्रीराम का नारा लगाते हुए ABVP के कार्यकर्ता प्रदर्शन पर उतरे. ABVP के नेताओं ने बताया कि अंदर क्या हुआ था. 

क्यों भड़क गए स्टूडेंट्स?

आरोप है कि ये अभद्र टिप्पणी कैंपस में हो रही जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान की गई थी. लेफ्ट विचारधारा वाले एक छात्र ने वीर सावरकर और प्रभु श्रीराम को जोड़ते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जिसके बाद ABVP ने कैंपस के अंदर राम सम्मान यात्रा निकालने का फैसला किया.

लेफ्ट विंग दे रहा अपनी सेकुलर छवि की दुहाई

प्रदर्शन के साथ ही साथ ABVP के छात्र ये ऐलान भी कर रहे हैं ..जब तक प्रभु श्रीराम का अपमान करने वाले पर कार्रवाई नहीं होती. तब तक प्रदर्शन यूं ही जारी रहेंगे...ABVP की मांग है अभद्र टिप्पणी करने वाला छात्र सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे. दूसरी तरफ लेफ्ट संगठन इस आरोप को नकार रहे हैं...लेफ्ट विंग अपनी सेकुलर छवि की दुहाई भी दे रहा है.

ये पहली बार नहीं है जब JNU में विचारधारा की लड़ाई तीखी बयानबाजी तक पहुंची हो. लेकिन इस बार आरोप प्रभु श्रीराम के अपमान का है. जिसकी वजह से पुलिस और प्रशासन भी संजीदगी के साथ...कैंपस में हो रही गतिविधियों को काबू करने की कोशिश कर रहा है.

Trending news