Mary Kom's Statue: ओलंपिक पार्क में लगी मैरीकॉम की प्रतिमा पर विवाद, पति ने उठाए सवाल, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow11487054

Mary Kom's Statue: ओलंपिक पार्क में लगी मैरीकॉम की प्रतिमा पर विवाद, पति ने उठाए सवाल, जानें पूरा मामला

Mary Kom Statue Controversy: इस मामले के सामने आने से दो दिन पहले मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने कहा था कि पार्क ‘उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है. हर कोई अब हमारे महान ओलंपियन की प्रतिमाओं को देख सकता है जो हमारे राष्ट्र का गौरव हैं.

Mary Kom's Statue: ओलंपिक पार्क में लगी मैरीकॉम की प्रतिमा पर विवाद, पति ने उठाए सवाल, जानें पूरा मामला

Mary Kom News: मैरीकॉम सहित राज्य के 19 ओलंपियन की प्रतिमा हाल में मणिपुर ओलंपिक पार्क में लगाई गई थी. अब दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम के पति ओनलेर करोंग ने विवाद खड़ा कर दिया है क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी की प्रतिमा पर असंतोष जताया है.  

ओनलेर ने एक स्थानीय समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि पार्क में लगाई गई प्रतिमा छह बार की महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियन और 2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम जैसी नजर नहीं आती. लगातार प्रयास करने के बावजूद ओनलेर या मैरीकॉम से संपर्क नहीं हो पाया है. हालांकि मैरीकॉम के भाई जिम्मी कॉम ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पार्क के उद्घाटन से पहले प्रतिमा को बदल दिया जाएगा. अभी पार्क के उद्घाटन की तारीख तय नहीं हुई है.

'ओनलेर के बयान का गलत अर्थ निकाला जा सकता है'
संपर्क करने पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि वे इस मुद्दे पर बात नहीं करेंगे. जिम्मी ने कहा, ‘यह उसका (ओनलेर) निजी नजरिया है.’ जिम्मी ने कहा, ‘ऐसी चिंता है कि ओनलेर के बयान का गलत अर्थ निकाला जा सकता है क्योंकि हमारे राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए प्रतिमाओं को लगाया गया है.’

मुख्यमंत्री ने कही थी ये बात
इस मामले के सामने आने से दो दिन पहले मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा था कि पार्क ‘उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है. हर कोई अब हमारे महान ओलंपियन की प्रतिमाओं को देख सकता है जो हमारे राष्ट्र का गौरव हैं.’

मुख्यमंत्री ने एक अलग बयान में कहा, ‘मणिपुर ओलंपियन पार्क का निर्माण मणिपुर के हमारे ओलंपियनों के सम्मान में किया गया था, जिन्होंने देश के लिए गौरव हासिल किया है. यह न केवल एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण बन जाएगा बल्कि युवाओं को जीवन में अधिक ऊंचाई हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा.’

(इनपुट - भाषा)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news