तबेले में बंधक बनाकर महिला से गैंगरेप, हालत देखकर पुलिस के भी उड़ गए होश
Advertisement
trendingNow1988102

तबेले में बंधक बनाकर महिला से गैंगरेप, हालत देखकर पुलिस के भी उड़ गए होश

मुंबई के बाद छत्तीसगढ़ से महिला से दरिंदगी का मामला सामने आया है, यहां 28 साल की महिला को बदमाशों ने अगवा कर तबेले में बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

रायपुर: मुंबई के साकीनाका इलाके में 30 साल की महिला के साथ रेप और बर्बरता का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि छत्तीसगढ़ से आई हैवानियत की एक घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया. यहां एक 28 वर्षीय युवती से रातभर गैंगरेप किया गया और उसे भूखा प्यासा छोड़कर दरिंदे भाग गए. 

  1. बंधक बनाकर युवती से गैंगरेप
  2. पानी भरने गई युवती को बदमाशों ने किया अगवा
  3. तबेले में भूखी-प्यारी पड़ी रही युवती

सभी आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में पुलिस ने आश्रम अधीक्षक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जिले के दीपका थाना क्षेत्र की 28 वर्षीय युवती से गैंगरेप के मामले में बालक छात्रावास अधीक्षक विजय कंवर (30), महिला सरपंच के रिश्तेदार रामलाल कंवर उर्फ बल्ला (30) और हीरालाल (26) को​ गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- मरने के बाद शरीर का ये 'अंग' तोड़कर रख लेते हैं लोग, जानें इस अजीब परंपरा के बारे में

13 सितंबर की रात गायब हुई युवती

अधिकारियों ने बताया कि 13 सितंबर की शाम युवती नल पर पानी लेने गई थी और देर तक वापस नहीं लौटी. इंतजार के बाद जब उसके माता-पिता नल वाले स्थान पर पहुंचे तो वह वहां नहीं मिली. परिजनों ने रातभर उसकी खोज की और दूसरे दिन 14 सितंबर को थाने पहुंचकर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

हालत देख दंग रह गई पुलिस 

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की खोज शुरू की. 15 सितंबर को वो गांव के ही युवक विजय कंवर के घर पर मवेशी बांधने वाले स्थान पर मिली. युवती के हाथपैर बंधे हुए थे. वह तीन दिन से भूखी थी. उसकी हालत देख पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए. 

युवती के साथ क्या हुआ

युवती ने पुलिस को बताया कि जब वह नल पर पानी भरने गई थी तभी तीनों आरोपी वहां पहुंचे और उसे विजय के घर ले गए. वहां उन्होंने युवती के साथ गैंगरेप किया. पुलिस का कहना है कि युवती के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

VIDEO-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news