World Theatre Day 2023: सिनेमा हॉल में इतना महंगा क्यों होता है पॉपकॉर्न? जानें कारण
topStories1hindi1628177

World Theatre Day 2023: सिनेमा हॉल में इतना महंगा क्यों होता है पॉपकॉर्न? जानें कारण

World Drama Day: सुप्रीम कोर्ट ने सिनेमा हॉल के मालिकों को कहा था कि वो अपनी मर्जी से हॉल में नियम और शर्तें तय कर सकते हैं, इसके लिए वो स्वतंत्र हैं. साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा था कि हॉल मालिक फिल्म देखने के लिए आने वाले लोगों पर बाहर से खाने की चीजें लाने पर रोक लगाने के लिए भी स्वतंत्र हैं. 

World Theatre Day 2023: सिनेमा हॉल में इतना महंगा क्यों होता है पॉपकॉर्न? जानें कारण

बीते जनवरी के महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपील की थी कि सिनेमा हॉल में मिलने वाले पॉपकॉर्न की कीमत करवा दीजिए. उन्होंने कहा था, 'थिएटर के पॉपकॉर्न की कीमत जरा कम करो साहब. 500 रुपये लेते हैं पॉपकॉर्न का.' आज वर्ल्ड थिएटर डे (World Theatre Day) है, इस मौके पर हम बता रहे हैं कि आखिर सिनेमा हॉल में मिलने वाले पॉपकॉर्न की कीमत क्यों ज्यादा होती है? कई बार हॉल में मिलने वाले पॉपकॉर्न की कीमत फिल्म के टिकट के दोगुनी हो जाती है. ऐसे में ये सवाल हमेशा दिमाग में रहता है कि आखिर ये इतना महंगा क्यों होता है और इस पर कोई कानूनी पाबंदी है या नहीं?


लाइव टीवी

Trending news