Maharashtra Chunav : शिंदे ने मिलिंद देवड़ा को उतारकर रचा 'चक्रव्यूह', आदित्य ठाकरे की अग्नि परीक्षा
Advertisement
trendingNow12493435

Maharashtra Chunav : शिंदे ने मिलिंद देवड़ा को उतारकर रचा 'चक्रव्यूह', आदित्य ठाकरे की अग्नि परीक्षा

 Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: वर्ली विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग ढाई लाख से अधिक है. यहां पुरुष और महिला वोटर हार-जीत में अहम भूमिका निभाते हैं. साथ ही अल्पसंख्यक मतदाता भी काफी अहम रोल अदा करते हैं.

Maharashtra Chunav : शिंदे ने मिलिंद देवड़ा को उतारकर रचा 'चक्रव्यूह', आदित्य ठाकरे की अग्नि परीक्षा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की लड़ाई रोमांचक होती जा रही है. वर्ली सीट से शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे चुनावी ताल ठोक रहे हैं. वह पिछली बार भी इसी सीट से निर्वाचित हुए थे. हालांकि, इस बार उनकी राह आसान नहीं दिख रही. एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने उनके सामने मिलिंद देवड़ा को उतारा है. वर्ली विधानसभा सीट, मुंबई दक्षिण लोकसभा में आती है. इस क्षेत्र को देवड़ा परिवार का गढ़ माना जाता है. शिंदे ने आदित्य ठाकरे की घेराबंदी करने के लिए मिलिंद देवड़ा जैसे मजबूत चेहरे पर दांव चला है. मिलिंद का राष्ट्रीय राजनीति में कद काफी ऊंचा हैं, वह शिवसेना में शामिल होने से पहले कांग्रेस में थे. वह 14वीं और 15वीं लोकसभा में मुंबई दक्षिण लोकसभा का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं.

वर्ली का गणित
वर्ली सीट के समीकरण की बात करें तो यह मुंबई शहर में स्थित 10 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. वर्ली विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग ढाई लाख से अधिक है. यहां पुरुष और महिला वोटर हार-जीत में अहम भूमिका निभाते हैं. साथ ही अल्पसंख्यक मतदाता भी काफी अहम रोल अदा करते हैं.

वर्ली सीट से साल 2019 में आदित्य ठाकरे ने बाजी मारी थी. वह बात शिवसेना में फूट से पहले की थी. उस दौरान उन्होंने शिवसेना प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और उन्हें 89,248 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रत्याशी सुरेश माने रहे थे, जिन्हें 21,821 वोट मिले थे. आदित्य ठाकरे ने करीब 67 हजार वोटों के साथ जीत हासिल की थी. साल 2019 की तुलना में अब महाराष्ट्र की सियासत में भी काफी बदलाव आया है. यहां शिवसेना के दो गुट हैं. एक गुट का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करते हैं, जबकि दूसरे गुट का नेतृत्व एकनाथ शिंदे करते हैं.

Maharashtra Chunav: उद्धव साहब, मुझे नहीं लड़ना चुनाव, 'हार' के भय से नेताजी ने लौटाया टिकट!

नामांकन से पहले मिलिंद देवड़ा ने वर्ली के मतदाताओं से मांगा आशीर्वाद
मिलिंद देवड़ा ने नामांकन से पहले मंगलवार को वर्ली की जनता को वीडियो के माध्यम से संदेश दिया और जनता के सेवा की इच्छा जताई. वीडियो में मिलिंद देवड़ा ने कहा कि 'नमस्कार वर्ली...मैं आज महायुति से शिवसेना के सिंबल धनुष-बाण पर वर्ली मुंबई का नॉमिनेशन भरने जा रहा हूं. वर्ली में हर वर्ग, हर प्रांत, हर भाषा के लोग यहां रहते हैं. आपको यहां तेलुगु, तमिल, मराठी मानुष और उत्तर भारतीय हिन्दी भाषी दिखाई देंगे.'

उन्होंने आगे कहा कि वर्ली में काम करने के लिए बहुत सारे अवसर और मौके हैं, इसीलिए महाराष्ट्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के प्रतिनिधि के रूप में मैं आज आपके सामने आ रहा हूं और उनके प्रतिनिधि के रूप में हमारी एक ही इच्छा है कि आपकी समस्या क्या है? आपकी आकांक्षाएं क्या हैं? वह हम समझना चाहते हैं और प्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री शिंदे साहब तक मैं इसको पहुंचाना चाहता हूं.

मिलिंद देवड़ा ने वीडियो संदेश के जरिए सभी मतदाताओं से निवेदन करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मांगता हूं और इसके साथ मैं आपसे निवेदन करना चाहूंगा, खासतौर पर महिलाओं से विनती करूंगा कि चुनाव के दिन 20 नवंबर को आप अपने मूल्यवान समय में से केवल 5 मिनट मुख्यमंत्री शिंदे को दीजिएगा और सीएम शिंदे आपको अपने पांच साल देने को तैयार हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news