यमुना एक्सप्रेस-वे: कोहरे की वजह से आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराईं, 12 लोग घायल
Advertisement
trendingNow1847729

यमुना एक्सप्रेस-वे: कोहरे की वजह से आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराईं, 12 लोग घायल

पीछे से आ रही फौजी ट्रैवल्स की बस कोहरे की वजह से ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस के पीछे आ रही तीन कारें और एक बस भी एक के बाद एक आपस में टकरा गईं.

तस्वीर-एएनआई

नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण आधा दर्जन वाहन एक दूसरे से टकरा गए। इस घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस- वे पर आज सुबह एक ट्रक खराब हो गया. वह एक्सप्रेस वे के द्वितीय लाइन में खड़ा था.

  1. एक्सप्रेस-वे पर जोरदार हादसा
  2. खड़े ट्रक से भिड़ीं आधा दर्जन गाड़ियां
  3. हादसे में 12 लोग घायल

खड़े ट्रक से टकराई गाड़ियां

उन्होंने बताया कि तभी पीछे से आ रही फौजी ट्रैवल्स की बस कोहरे की वजह से ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस के पीछे आ रही तीन कारें और एक बस भी एक के बाद एक आपस में टकरा गईं. उन्होंने बताया कि फौजी ट्रैवल्स की बस में बैठे आरिफ, मनोज कुमार, दुर्गेश, विकास, अमित, रविंद्र सहित 12 व्यक्ति घायल हो गए हैं. उन्हें ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों के लिए भर्ती कराया गया है. सिंह ने बताया कि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: क्या Jammu-Kashmir को फिर मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा? Amit Shah ने लोक सभा में दिया जवाब

काफी देर प्रभावित रहा यातायात

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात का मार्ग बदला ताकि पीछे से आ रही और गाड़ियों की टक्कर न हो तथा क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस वे से हटाकर चौकी फॉर्मूला वन परिसर में रखा गया. उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते यमुना एक्सप्रेस वे पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news