Yamuna Expressway Authority ने निकाला 477 रेजिडेंशियल प्लॉट का लकी ड्रॉ, यहां देखिए किसकी चमकी किस्मत
Advertisement
trendingNow11489300

Yamuna Expressway Authority ने निकाला 477 रेजिडेंशियल प्लॉट का लकी ड्रॉ, यहां देखिए किसकी चमकी किस्मत

Yamuna Expressway Authority Plot Scheme 2022: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अपनी आवासीय भूखंड योजना आरपीएस-6 की आवंटन सूची जारी कर दी है. विभाग ने लकी ड्रॉ के जरिए भूखंडों का आवंटन किया है. 

 

Yamuna expressway plot scheme 2022 draw result

Yamuna expressway plot scheme 2022 draw result: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की आवासीय भूखंड योजना में भाग लेने वाले आवेदकों की किस्मत का फैसला हो चुका है. यमुना अथॉरिटी ने हाल में 477 रेजिडेंशियल प्लॉट की स्कीम निकाली थी, जिसके भाग्यशाली विजेताओं का ऐलान लकी ड्रा (Lucky Draw) के जरिए किया गया. 

पारदर्शिता के साथ निकला ड्रा

प्राधिकरण की RPS-6 योजना के सफल आयोजन के लिए अपर अधिकारी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बनी समिति ने सेक्टर-P3 के सामुदायिक केंद्र में इस लकी ड्रॉ का आयोजन किया, जहां पारदर्शिता के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्राधिकरण के ड्रॉ की निगरानी के लिए जेपी गुप्ता (रिटायर्ड जज), एन सिंह (रिटायर्ड आईएएस) और सुधीर कुमार (रिटायर्ड आईएएस) अधिकारी मौजूद रहे. इस पूरे आयोजन की वीडियोग्राफी भी कराई गई.

प्रत्येक श्रेणी के ड्रॉ से पहले प्राधिकरण के अधिकारियों ने वहां मौजूद जनता में से 3 लोगों को बुलाकर पर्चियां चेक कराई गईं. इन लोगों यानी जनता की संतुष्टि के बाद हुए ड्रॉ की कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया.  इस दौरान सबसे पहले दिव्यांग आवेदकों का ड्रॉ निकाला गया. 

ड्रॉ की लाइव स्ट्रीमिंग

इस लकी ड्रॉ का ऑनलाइन प्रसारण परी चौक डॉट कॉम और ग्रेनोन्यूज डॉट कॉम पर भी हुआ. इस लाइव स्ट्रीमिंग को लोगों ने घर बैठे देखा. इस ड्रा के दर्शकों में कुछ लोग विदेश से इस ड्रा पर नजर बनाए हुए थे.

यहां देखिए लिस्ट

इस लकी ड्रॉ में  60 वर्ग मीटर के 16 भूखंड के लिए 2 हजार 719 आवेदक, 90 वर्ग मीटर के 19 भूखंड के लिए 2 हजार 450 आवेदक, 120 वर्ग मीटर के 262 भूखंड के लिए 34 हजार 106 आवेदक थे. इसी तरह प्राधिकरण की विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत कुल 477 भूखंडों के लिए 64 हजार 258 आवेदक ड्रॉ में शामिल किए गए. प्राधिकरण की इस लिस्ट को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. भाग्यशाली यानी इस लकी ड्रा के सफल आवेदकों की सूची प्राधिकरण के वेबसाइट https://www.yamunaexpresswayauthority.com/  पर उपलब्ध करा दी जाएगी.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news