West Bengal: सिलीगुड़ी से गरजे पीएम मोदी, कहा- 'दीदी' और TMC की मनमानी नहीं चलने देंगे'
Advertisement
trendingNow1881772

West Bengal: सिलीगुड़ी से गरजे पीएम मोदी, कहा- 'दीदी' और TMC की मनमानी नहीं चलने देंगे'

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग के बीच अगले चरण का प्रचार जारी है. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सिलीगुड़ी (Siliguri) में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम ने कूचबिहार की घटना पर चिंता जताते हुए चुनाव आयोग (EC) से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बंगाल में पांचवे चरण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा संबोधित की....

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग के बीच 5वें चरण का प्रचार जारी है. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सिलीगुड़ी (Siliguri) में बीजेपी की चुनावी रैली संबोधित की. पीएम ने अपनी जनसभा में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और सत्तारूढ़ टीएमसी (TMC) पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में 'दीदी' और टीएमसी की मनमानी नहीं चलने देंगे. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि 2 मई को बंगाल में बीजेपी (BJP) की सरकार आ रही है इसके बाद प्रदेश को कटमनी से मुक्त कराया जाएगा. 

  1. पश्चिम बंगाल में गरजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  2. 'कूचबिहार पर सख्त कार्रवाई करे आयोग'
  3. 'दीदी' और TMC की मनमानी नहीं चलने देंगे: मोदी
  4.  

'दीदी को सरकार से जाना होगा': PM मोदी

पीएम ने अपने संबोधन में कहा, 'तुष्टिकरण की राजनीति ने बंगाल को बर्बाद कर दिया. दीदी के लोग और टीएमसी के गुंडे जनता को धमका रहे हैं. इसलिए उन्हें समझना चाहिए कि दीदी बंगाल की भाग्यविधाता नहीं हैं. हार की वजह से दीदी के गुंडे बौखला गए हैं. दीदी के 10 साल राज की यही सच्चाई है. इसलिए हम वादा करते हैं कि तोलाबाज और कटमनी मुक्त सरकार देंगे.' 

ये भी पढ़ें- क्या TMC ने नतीजों से पहले मान ली हार? ऑडियो क्लिप के हवाले से BJP का दावा

'बंगाल को बदलने का वक्त आ गया है'

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत खुद को चाय वाला बताते हुए की. जनसभा में पीएम ने ये भी कहा, 'दीदी को मुझ पर गुस्सा आ रहा है. दीदी ने गरीबों, दलितों के साथ अन्याय किया है. दीदी को अपने काम का हिसाब देना चाहिए. इतनी अब बंगाल को बदलने का वक्त आ गया है.'

ये भी पढ़ें- बंगाल में हिंसा का 'चौथा चरण', कूचबिहार में 4 TMC कार्यकर्ताओं की मौत

कूचबिहार की घटना पर एक्शन ले आयोग

पीएम नरेंद्र मोदी ने कूचबिहार की घटना को दुखद बताते हुए चुनाव आयोग से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. पीएम ने अपने संबोधन में कहा, 'दीदी सुरक्षाबलों को धमकाती हैं. दीदी को तोलाबाजों पर गुस्सा क्यों नहीं आता है. बंगाल की जनता हिंसा से परेशान हो चुकी है.'

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद सीआईएसएफ ने कथित तौर पर गोलियां चलाई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. ऐसा आरोप है कि स्थानीय लोगों ने CISF जवानों की राइफलें छीनने की कोशिश की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ' घटना सीतलकूची में हुई जब मतदान चल रहा था. प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक एक गांव में अपने ऊपर हमला किए जाने के बाद CISF के जवानों की गोलीबारी में चार लोग मारे गए हैं. वहां झड़प हुई और स्थानीय लोगों ने उनका घेराव कर दिया और उनकी राइफलें छीनने की कोशिश की जिसके बाद केंद्रीय बलों ने गोलियां चलाई.’

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news