ZEE जानकारी: क्या भारतीय मीडिया का बंटवारा हो चुका है?
topStories1hindi485492

ZEE जानकारी: क्या भारतीय मीडिया का बंटवारा हो चुका है?

दुख की बात ये है कि भारत का मीडिया, राजनीतिक पार्टियों और नेताओं से भी ज़्यादा बंटा हुआ है और राजनीतिक है.

ZEE जानकारी: क्या भारतीय मीडिया का बंटवारा हो चुका है?

आज विश्लेषण की शुरुआत हम एक वीडियो से करना चाहते हैं. ये वीडियो पाकिस्तान से आया है. और इस वीडियो में भारत के मीडिया के लिए बहुत बड़ा सबक छिपा हुआ है. पाकिस्तान को पत्रकारों के लिए सबसे ख़तरनाक देशों में गिना जाता है. वहां एक पत्रकार की ज़िंदगी जीना, किसी सज़ा से कम नहीं है. लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान का मीडिया बंटा हुआ नहीं है. आप ये वीडियो देखिए और फिर हम इस विश्लेषण को आगे बढ़ाएंगे.


लाइव टीवी

Trending news